scorecardresearch
 

India Legends vs South Africa Legends: स्टुअर्ट बिन्नी का बल्ले से धूम-धड़ाका, खेली 82 रनों की तूफानी पारी

साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाफ मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स के बल्लेबाज स्टुअर्ट बिन्नी का जलवा देखने को मिला. स्टुअर्ट बिन्नी ने 42 बॉल का सामना करते हुए नाबाद 82 रन बना डाले. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का यह दूसरा सीजन है. पहले सीजन में इंडिया लीजेंड्स ने सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में खिताब पर कब्जा जमाया था.

Advertisement
X
स्टुअर्ट बिन्नी (@Twitter)
स्टुअर्ट बिन्नी (@Twitter)

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन का आगाज हो चुका है. इसी कड़ी में शनिवार (10 सितंबर) को इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स  के बीच कानपुर में मुकाबला आयोजित हुआ. मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स के बल्लेबाज स्टुअर्ट बिन्नी का जलवा देखने को मिला, जिन्होंने 82 रनो ंकी नाबाद पारी खेली.

भारत ने बनाए चार विकेट पर 217 रन

स्टुअर्ट बिन्नी ने अपनी इस पारी में 42 बॉल का सामना किया और पांच चौके एवं छह छक्के लगाए. बिन्नी के अलावा यूसुफ पठान ने भी चार छक्के एवं एक चौके की मदद से 15 बॉल पर नाबाद 35 रन बना डाले. बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते इंडिया लीजेंड्स ने 20 ओवर में चार विकेट पर 217 रनों का स्कोर किया.

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंडिया लीजेंड्स टीम को कप्तान सचिन तेंदुलकर और नमन ओझा ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने 5.2 ओवर्स में 46 रनों की साझेदारी की. मखाया एनटिनी ने सचिन तेंदुलकर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. तेंदुलकर ने दो चौके की मदद से 16 रन बनाए. कुछ देर बाद नमन ओझा भी 21 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने. 

Advertisement

रैना ने खेली 33 रनों की पारी

इसके बाद सुरेश रैना और स्टुअर्ट बिन्नी ने तीसरे विकेट के लिए  64 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाल लिया. रैना ने 22 बॉल पर 33 रन बनाए जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल रहा. रैना के आउट होने के बाद युवराज सिंह क्रीज पर आए लेकिन वह छह रन बनाकर पवेलियन चल दिए. इसके बाद स्टुअर्ट बिन्नी और यूसुफ पठान ने मिलकर भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया.

बिन्नी ने पिछले साल लिया था संन्यास

स्टुअर्ट बिन्‍नी ने साल 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. 2014 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू करने वाले स्‍टुअर्ट बिन्नी ने भारत के लिए 6 टेस्‍ट, 14 वनडे और 3 टी20 मैच खेले हैं. उनके नाम वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड है.  स्टुअर्ट बिन्‍नी के नाम टेस्‍ट क्रिकेट में 194 रन और 3 विकेट, वनडे में 230 रन और 20 विकेट, टी20 में 35 रन और 1 विकेट है. बिन्नी ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पिछले सीजन में भी भाग लिया था.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज को भारत सरकार के परिवहन मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण तथा युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय का समर्थन हासिल है. हाल ही में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज सामाजिक बदलाव में अहम भूमिका निभाएगी. साथ ही सड़क और सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों का नजरिया बदलने के लिए आदर्श मंच के रूप में काम करेगी.’

Advertisement

इंडिया लीजेंड्स प्लेइंग-11: सचिन तेंदुलकर (कप्तान), नमन ओझा (विकेटकीपर), सुरेश रैना, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, प्रज्ञान ओझा, मनप्रीत गोनी, मुनाफ पटेल और राहुल शर्मा.

साउथ अफ्रीका लीजेंड्स प्लेइंग-11: एल्विरो पीटरसन, हेनरी डेविड्स, मोर्ने वैन विक (विकेटकीपर), जैक्स रूडोल्फ, जॉन्टी रोड्स (कप्तान), जोहान बोथा, एंड्रयू पुटिक, जोहान वैन डेर वाथ, गार्नेट क्रूगर और मखाया एनटिनी, एडी लिली.

 

Advertisement
Advertisement