scorecardresearch
 

IND W vs SL W 5th T20I Highlights: भारत ने श्रीलंका को 15 रनों से हराया, वर्ल्ड कप से पहले 5-0 से क्लीन स्विप की सीरीज

India Women vs Sri Lanka Women: भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 5-0 से टी20 सीरीज हरा दी है. वर्ल्ड कप से पहले हरमन ब्रिगेड का ये बड़ा कमाल है. इस आखिरी मैच में भी भारतीय टीम ने श्रीलंका को 15 रनों से शिकस्त दी.

Advertisement
X
 भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 15 रनों से हराकर 5-0 से जीती टी20 सीरीज (Photo: ITG)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 15 रनों से हराकर 5-0 से जीती टी20 सीरीज (Photo: ITG)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका को आखिरी टी20 मैच में 15 रनों से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज 5-0 से अपने नाम कर ली है. इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. भारतीय टीम ने श्रीलंका के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा था. हरमनप्रीत कौर ने शानदार फिफ्टी लगाई थी. इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 160 रन ही बना सकी. भारतीय टीम की ये जीत इसलिए भी खास है क्योंकि भारत को अगले साल यानी 2026 में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. इसकी तैयारी के लिहाज से ये सीरीज काफी अहम मानी जा रही थी.

ऐसे रही श्रीलंका की बल्लेबाजी

176 रनों के जवाब में उतरी श्रीलंका की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और दूसरे ही ओवर में कप्तान चमारी अट्टापट्टू आउट हो गईं. उनके बल्ले से केवल 2 रन आए. लेकिन इसके बाद हसीनी परेरा और दुल्हानी के बीच कमाल की साझेदारी हुई. दोनों ने 86 तक स्कोर को पहुंचाया और भारतीय टीम को दूसरी सफलता 12वें ओवर में मिली. जब दुल्हानी का विकेट गिरा. लेकिन एक छोर पर परेरा टिकी रहीं. उन्होंने 65 रनों की पारी खेली और 17वें ओवर में उनका विकेट गिरा. लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरता रहा. जब परेरा का विकेट गिरा तो श्रीलंका को जीत के लिए 20 गेंदों में 44 रन चाहिए थे. आखिरी 2 ओवर में श्रीलंका को 34 रन चाहिए थे. लेकिन श्रीलंका की टीम 160 रन ही बना सकी और भारत ने ये मैच 15 रनों से जीतकर सीरीज 5-0 से अपने नाम की.

Advertisement


ऐसी रही भारत की बल्लेबाजी

इस मुकाबले में स्मृति मंधाना नहीं खेल रही थीं. उनकी जगह जी कमलिनी को डेब्यू का मौका मिला. लेकिन भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. शेफाली वर्मा दूसरे ही ओवर में आउट हो गईं. उनके बल्ले से केवल 5 रन आए. इसके बाद डेब्यू कर रहीं कमलिनी ने पारी को संभालने की कोशिश की. लेकिन 5वें ओवर में वह अपना विकेट गंवा बैठी. कमलिनी ने 12 रन बनाए. इसके बाद भारत के लगातार विकेट गिरते रहे. लेकिन हरमनप्रीत ने कमाल की पारी खेली. मुश्किल वक्त में उन्होंने धैर्य दिखाया और बाद में विस्फोटक बैटिंग की. हरमनप्रीत ने 43 गेंद में 68 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 9 चौके और एक छक्का जड़ा. इसके बाद अरुंधति रेड्डी ने 11 गेंदों में 27 रन बनाए. उनकी इस पारी के दम पर भारत ने श्रीलंका के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा.

The stuff of dreams 🌟 🧢

Congratulations to 17-year-old G. Kamalini, who receives her T20I cap from #TeamIndia Captain Harmanpreet Kaur 🙌

Updates ▶️ https://t.co/E8eUdWSQXs#INDvSL | @ImHarmanpreet | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/xg0HEsfdOB

श्रीलंका महिला (प्लेइंग इलेवन): हासिनी परेरा, चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), इमेशा दुलानी, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षिका सिल्वा, रश्मिका सेवंडी, कौशानी नुथ्यांगना,निमाशा मदुशानी, इनोका राणावीरा, मल्की मदारा.

भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): शेफाली वर्मा, जी कमलिनी, ऋचा घोष, हरमनप्रीत कौर, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, श्री चरणी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement