scorecardresearch
 

IND vs WI, T20 Series: अब रोहित-विराट में 'जंग', होगी एक-दूसरे से आगे निकलने की रेस

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेली जाएगी. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 16 फरवरी को खेला जाएगा. भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में मेहमान टीम का 3-0 से सफाया किया था.

Advertisement
X
Virat Kohli and Rohit Sharma (Getty)
Virat Kohli and Rohit Sharma (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीम इंडिया अब टी20 सीरीज के लिए तैयार है
  • विंडीज के खिलाफ टी20 में रोहित-कोहली पर नजरें

IND vs WI, T20 Series: वनडे सीरीज में कैरेबियाई टीम का 'व्हाइटवॉश' करने के बाद टीम इंडिया अब टी20 सीरीज के लिए तैयार है. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की यह सीरीज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेली जाएगी. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 16 फरवरी को खेला जाएगा. भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में मेहमान टीम का 3-0 से सफाया किया था.

यह सीरीज अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए अहम है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 रिकॉर्ड की बात करें, तो विराट कोहली और रोहित शर्मा ने जमकर बल्लेबाजी की है. इस टीम के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने के मामले में रोहित और विराट क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर हैं. यानी इस सीरीज में इन दिग्गजों के पास एक-दूसरे को अपनी बल्लेबाजी से छकाने की चुनौती है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा ने अब तक (2009-2019) 15 मैचों में 43.25 की औसत से 519 रन बनाए हैं.  दूसरी तरफ विराट कोहली ने अब तक (2011-2019) 12 मैचों में 62.62 की शानदार औसत से 501 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित के बल्ले से एक शतक और 4 अर्धशतक निकले, जबकि कोहली ने 5 अर्धशतक जमाए.

Advertisement

टी20 इंटरनेशनल: विंडीज के खिलाफ सर्वाधक रन

1. रोहित शर्मा- 15 मैच, 519 रन
2. विराट कोहली-12 मैच, 501 रन
3. केएल राहुल- 9 मैच, 353 रन
4. ऋषभ पंत - 10 मैच, 222 रन
5. शिखर धवन -9 मैच, 193 रन

वनडे सीरीज में विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा था. वह पिछली तीन पारियों में 8, 18, 0 रन ही बना पाए हैं. रोहित की बात करें, तो वह भी बल्ले से ज्यादा कुछ नहीं कर पाए हैं. उन्होंने एक अर्धशतक (60) के अलावा 5 और 13 रन ही बनाए हैं. ऐसे में दोनों धुरंधरों के लिए टी20 में जमकर रन बटोरने की जिम्मेदारी होगी. ईडन गार्डन्स पर रोहित ने टी20 इंटरनेशनल करियर में इससे पहले तक तीन पारियों में 72 रन बनाए हैं, जबकि विराट के 2 पारियों में 70 रन हैं. 

लंबे समय से कोहली के खराब फॉर्म को लेकर भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ चिंतित नहीं हैं. उन्होंने उम्मीद जताई है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में वह फॉर्म में जरूर लौटेंगे. राठौड़ ने कहा कि कोहली नेट्स पर अच्छा खेल रहे हैं और उन्हें नहीं लगता कि वह फॉर्म में नहीं हैं.  

मौजूदा टी20 सीरीज के लिए विकेटकीपर ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है. पंत स्टार बल्लेबाज केएल राहुल की जगह लेंगे, जो हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के चलते तीसरे वनडे एवं आगामी टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे. वॉशिंगटन सुंदर भी हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते सीरीज से बाहर हैं. उनकी जगह चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है. 

Advertisement

भारत की टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर,  दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव.

Advertisement
Advertisement