scorecardresearch
 

IPL 2022, Suresh Raina: 'वह टीम में फिट नहीं बैठते', रैना को लेकर CSK के सीईओ का बयान

सुरेश रैना आईपीएल के इतिहास में चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. रैना ने 205 आईपीएल मुकाबलों में 5,528 रन बनाए हैं. उनसे आगे केवल विराट कोहली, शिखर धवन और रोहित शर्मा हैं.

Advertisement
X
Suresh Raina (bcci)
Suresh Raina (bcci)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुरेश रैना आईपीएल नीलामी में रहे अनसोल्ड
  • सीएसके के लिए रैना ने बनाए सबसे ज्यादा रन

IPL 2022, Suresh Raina: आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में सुरेश रैना का अनसोल्ड रहना चर्चा का विषय बन चुका है‌. रैना के लिए उनकी पिछली फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने भी दिलचस्पी नहीं दिखाई. अब चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथ ने रैना के लिए बोली नहीं लगाने पर चुप्पी तोड़ी है.

मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर रैना बेंगलुरु में आयोजित मेगा इवेंट के पहले दिन अनसोल्ड हो गए थे. फिर रविवार को नीलामी के त्वरित सत्र के दौरान उन्हें एकबार निराशा हाथ लगी.विश्वनाथ ने समझाया कि भले ही रैना सीएसके के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन टीम बनाते समय खिलाड़ी का फॉर्म और टीम संरचना को ध्यान में रखा जाता है.

काशी विश्वनाथ ने सीएसके द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में कहा, 'रैना पिछले 12 सालों से सीएसके के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. बेशक, रैना का ना होना हमारे लिए बहुत मुश्किल था. लेकिन साथ ही, आपको यह भी समझना चाहिए कि स्क्वॉड की संरचना उस टीम के फॉर्म और प्रकार पर निर्भर करती है, जिसे कोई भी टीम रखना चाहेगी. इसलिए हमने सोचा कि वह इस टीम में फिट नहीं हो सकते.'

Advertisement

सीएसके ने फाफ डु प्लेसिस के लिए भी बोली नहीं लगाई, जिन्हें नीलामी के पहले दिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लिया था. विश्वनाथ ने कहा, 'हम उन्हें मिस करेंगे, जो पिछले एक दशक से हमारे साथ थे. यही नीलामी की प्रक्रिया और गतिशीलता है.'

रैना आईपीएल के इतिहास में चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. रैना ने 205 आईपीएल मुकाबलों में 5,528 रन बनाए हैं. उनसे आगे केवल विराट कोहली, शिखर धवन और रोहित शर्मा हैं. रैना ने इनमें से 4687 रन चेन्नई फ्रेंचाइजी के लिए बनाए. वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.




 

Advertisement
Advertisement