India vs South Africa, 5th T20I Live Score: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां एवं आखिरी मुकाबला आज (शुक्रवार) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है. मुकाबले मे भारत ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 232 रनों का टारगेट दिया है. भारत के लिए हार्दिक पंड्या ने 63 और तिलक वर्मा ने 73 रन बनाए. भारतीय टीम इस टी20 सीरीज में 2-1 से आगे है और वो इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.
भारतीय टीम ने टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 101 रनों से जीत हासिल की थी, जो कटक में खेला गया था. फिर मुल्लांपुर में हुए टी20 मैच को साउथ अफ्रीकी टीम ने 51 रनों से जीता. इसके बाद टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए धर्मशाला में हुए मैच में सात विकेट से जीत दर्ज की थी. जबकि लखनऊ टी20 मैच धुंध के कारण रद्द हो गया था. पांचवें टी20 मैच से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए...
भारतीय टीम की शुरुआत तूफानी रही. संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने मिलकर पहले विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की. अभिषेक आउट होने वाले पहले बैटर रहे, जिन्हें कॉर्बिन बॉश ने चलता किया. अभिषेक ने 6 चौके और एक छक्के की मदद से 21 बॉल पर 34 रन बनाए. संजू सैमसन आउट होने वाले दूसरे बैटर रहे, जिन्हें जॉर्ज लिंड ने अपनी स्पिन में फंसाया. सैमसन ने 22 गेंदों पर 37 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और दो छक्के शामिल रहे. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने फिर निराश किया और वो 5 रनों के निजी स्कोर कॉर्बिन बॉश का शिकार बने.
सूर्यकुमार के आउट होने के बाद हार्दिक पंड्या क्रीज पर आए. हार्दिक ने तिलक के साथ मिलकर 105 रनों की ताबडतोड़ साझेदारी की है. तिलक ने इस पार्टनरशिप के दौरान 7 चौके और एक छक्के की मदद से 30 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की. हार्दिक ने तो कमाल किया और सिर्फ 16 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर ली, जिसमें 5 छक्के और चार चौके शामिल रहे.
इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में तीन बदलाव हुए. शुभमन गिल (इंजर्ड), कुलदीप यादव और हर्षित राणा इस मैच का हिस्सा नहीं बने. उनकी जगह क्रमश: संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह की प्लेइंग-11 में एंट्री हुई.
अहमदाबाद टी20 में भारत की प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती.
अहमदाबाद टी20 में साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, जॉर्ज लिंडे, लुंगी एनगिडी और ओटनील बार्टमैन.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कुल मिलाकर 10 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली गई है. इस दौरान भारतीय टीम ने 5 और साउथ अफ्रीका ने 2 सीरीज अपने नाम की.. जबकि 3 सीरीज ड्रॉ रही. आखिरी बार अक्टूबर 2015 में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज में हार झेलनी पड़ी थी.
भारत vs साउथ अफ्रीका (h2h)
कुल टी20I मैच: 34
भारत ने जीते: 20
साउथ अफ्रीका ने जीते: 13
बेनतीजा: 2
टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, शाहबाज अहमद, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर.
टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका स्क्वॉड: एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एनरिक नॉर्किया, लुथो सिपाम्ला और ट्रिस्टन स्टब्स.