मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान राहुल द्रविड़ और विराट कोहली की जोड़ी बन गई. कीवियों के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत के साथ कप्तानी कोहली बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया की इस जीत के बाद ऐलान कर दिया कि भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतने के लिए उतरेगी.
दरअसल, भारत ने 1992 से अब तक दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट जीते हैं, लेकिन टीम अभी तक वहां एक भी सीरीज नहीं जीत पाई है. पिछले टीम इंडिया को (2017-18) में उन्हें 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा 26 दिसंबर से शुरू होने वाला है.
🗣️ 🗣️ The mindset is to take Indian cricket forward and stay at the top: #TeamIndia Captain @imVkohli #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/NWrxTih29K
— BCCI (@BCCI) December 6, 2021
पूर्व महान खिलाड़ी द्रविड़ ने मुख्य कोच के रूप में रवि शास्त्री की जगह ली है, जबकि पारस म्हाम्ब्रे और टी दिलीप क्रमशः भरत अरुण और आर श्रीधर के स्थान पर नए गेंदबाजी और फील्डिंग कोच बने है. अब इस टीम के सामने भविष्य की चुनौतियों का दौर शुरू हो चुका है.
नए मैनेजमेंट के साथ कैसा होगा रुख..?
न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन 372 रनों के बड़े अंतर से हराने के बाद कोहली ने कहा, ‘नए मैनेजमेंट के साथ भी हमारी मानसिकता वही है कि भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाना है.’ उल्लेखनीय है कि कोहली और शास्त्री ने एक सफल कप्तान-कोच की जोड़ी बनाई थी, जिसने विदेशों में कई टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की थी.
कोहली ने कहा कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में मिली सफलता ने टीम के विदेश में खेलने के अनुभव और आत्मविश्वास को बढ़ाया है और भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी.
'यकीन है कि हम कहीं भी जीत सकते हैं’
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका में हमें अच्छी चुनौती मिलेगी. हमने पिछली बार वहीं से विदेशी दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करना शुरू किया था. इस का नतीजा ऑस्ट्रेलिया में मिला था. अब हमें विश्वास है कि हम कहीं भी जीत सकते हैं.’
कोहली ने कहा, ‘यह एक कठिन चुनौती है, जिसे हम सफलता हासिल करना चाहते हैं, हर कोई प्रेरित है. उम्मीद है कि हम दक्षिण अफ्रीका में उस तरह से खेल सकेंगे जिसके लिए हमें जाना जाता है, हम सीरीज जीत सकते हैं.’