scorecardresearch
 

India tour of South Africa: अब 'मिशन अफ्रीका' पर द्रविड़-कोहली की जोड़ी, कप्तान बोले- उन्हें घर में जाकर देंगे पटखनी

मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान राहुल द्रविड़ और विराट कोहली की जोड़ी बन गई. कीवियों के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत के साथ कप्तानी कोहली बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
Vikram Rathour, Rahul dravid and Virat Kohli. (AFP)
Vikram Rathour, Rahul dravid and Virat Kohli. (AFP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • द्रविड़-कोहली के युग में टीम इंडिया का धमाकेदार प्रवेश
  • कीवियों के खिलाफ 372 रनों से मिली रिकॉर्ड जीत

मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान राहुल द्रविड़ और विराट कोहली की जोड़ी बन गई. कीवियों के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत के साथ कप्तानी कोहली बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया की इस जीत के बाद ऐलान कर दिया कि भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतने के लिए उतरेगी.

दरअसल, भारत ने 1992 से अब तक दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट जीते हैं, लेकिन टीम अभी तक वहां एक भी  सीरीज नहीं जीत पाई है. पिछले टीम इंडिया को (2017-18) में उन्हें 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा 26 दिसंबर से शुरू होने वाला है.

पूर्व महान खिलाड़ी द्रविड़ ने मुख्य कोच के रूप में रवि शास्त्री की जगह ली है, जबकि पारस म्हाम्ब्रे और टी दिलीप क्रमशः भरत अरुण और आर श्रीधर के स्थान पर नए गेंदबाजी और फील्डिंग कोच बने है. अब इस टीम के सामने भविष्य की चुनौतियों का दौर शुरू हो चुका है.

नए मैनेजमेंट के साथ कैसा होगा रुख..?

न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन 372 रनों के बड़े अंतर से हराने के बाद कोहली ने कहा, ‘नए मैनेजमेंट के साथ भी हमारी मानसिकता वही है कि भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाना है.’ उल्लेखनीय है कि कोहली और शास्त्री ने एक सफल कप्तान-कोच की जोड़ी बनाई थी, जिसने विदेशों में कई टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की थी.

Advertisement

कोहली ने कहा कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में मिली सफलता ने टीम के विदेश में खेलने के अनुभव और आत्मविश्वास को बढ़ाया है और भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी.

'यकीन है कि हम कहीं भी जीत सकते हैं’

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका में हमें अच्छी चुनौती मिलेगी. हमने पिछली बार वहीं से विदेशी दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करना शुरू किया था. इस का नतीजा ऑस्ट्रेलिया में मिला था. अब हमें विश्वास है कि हम कहीं भी जीत सकते हैं.’

कोहली ने कहा, ‘यह एक कठिन चुनौती है, जिसे हम सफलता हासिल करना चाहते हैं, हर कोई प्रेरित है. उम्मीद है कि हम दक्षिण अफ्रीका में उस तरह से खेल सकेंगे जिसके लिए हमें जाना जाता है, हम सीरीज जीत सकते हैं.’

Advertisement
Advertisement