scorecardresearch
 

IND vs ENG: पटौदी ट्रॉफी बनी 'तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी', लेकिन अब तक अनावरण नहीं, देरी की वजह क्या है?

'पटौदी ट्रॉफी' का नाम तो बदल दिया गया है, लेकिन नई ट्रॉफी का अनावरण अब तक नहीं हुआ. 'तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी' का अनावरण 14 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के तीसरे चक्र के फाइनल के दौरान होना था.

Advertisement
X
Sachin Tendulkar and James Anderson in this frame
Sachin Tendulkar and James Anderson in this frame

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू हो रही है. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में होना है, जिसके शुरु होने में 4 दिन का ही समय बचा है. भारत-इंग्लैंड के बीच सीरीज से पहले एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. इस बार टेस्ट सीरीज 'तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी' के नाम से खेली जाएगी. भारत के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर और इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज जेम्स एंडरसन के नाम पर इस ट्रॉफी का नाम रखा गया है.

कब होगा ट्रॉफी का अनावरण?

बता दें कि पूर्व भारतीय कप्तान मंसूर अली खान पटौदी के सम्मान में इसे पहले 'पटौदी ट्रॉफी' कहा जाता था इस ट्रॉफी का नाम बदलने का फैसला मेजबान इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने किया. नाम तो बदल दिया गया है, लेकिन नई ट्रॉफी का अनावरण अब तक नहीं हुआ. 'तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी' का अनावरण 14 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के तीसरे चक्र (2023-25) के फाइनल के दौरान होना था.

अब ट्रॉफी के अनावरण में देरी की वजह सामने आई है. कहा जा रहा है कि अहमदाबाद में हाल में हुए विमान हादसे के कारण इसमें विलम्ब हुआ है. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, 'अहमदाबाद में हाल में हुई दुर्घटना के कारण ट्रॉफी के अनावरण में देरी हुई है. इसे रद्द नहीं किया गया है. उम्मीद है कि सीरीज शुरू होने से पहले ट्रॉफी का अनावरण कर दिया जाएगा.'

Advertisement
pataudi trophy
साल 2007 में टेस्ट सीरीज जीत के बाद पटौदी ट्रॉफी के साथ भारतीय टीम, फोटो: Getty Images

बता दें कि अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश में ब्रिटिश नागरिकों की भी मौत हो गई थी. एयर इंडिया का यह विमान लंदन जा रहा था और उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. एयर इंडिया के मुताबिक विमान में सवार यात्रियों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई और 7 पुर्तगाली नागरिक शामिल थे. साथ ही क्रू मेम्बर्स के 12 सदस्य भी प्लेन में थे.

सचिन तेंदुलकर ने किया था ये अनुरोध

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का नाम बदले जाने से नया विवाद पैदा हुआ. फैन्स तो नाराज हुए ही थे, खुद पटौदी फैमिली इस फैसले नाखुश नजर आई. विवाद बढ़ता देख सचिन तेंदुलकर पूरे मामले में आगे आए हैं. मास्टर ब्लास्टर ने बीसीसीआई और ईसीबी से अनुरोध किया है कि वे पटौदी की विरासत को सीरीज में बनाए रखने का कोई तरीका खोजें. सूत्रों के अनुसार सचिन तेंदुलकर के अलावा आईसीसी चेयरमैन जय शाह भी चाहते हैं कि भारतीय क्रिकेट में पटौदी के योगदान को ध्यान में रखते हुए इस दिवंगत कप्तान का नाम इस सीरीज से जुड़ा रहे. ट्रॉफी के अनावरण देरी की वजह ये भी हो सकती है.

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल 
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 - हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 - एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 - लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 - द ओवल, लंदन

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement