scorecardresearch
 

IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड मैच में बना अनोखा संयोग... टेस्ट इतिहास में सिर्फ 9वीं बार हुआ ऐसा

टेस्ट क्रिकेट के 147 सालों के इतिहास में यह सिर्फ नौवां मौका रहा, जब किसी मैच की पहली पारी दोनों टीमों के स्कोर बराबर रहे. पहली बार यह वाकया साल 1910 में डरबन में हुआ था,

Advertisement
X
लॉर्ड्स में तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद पवेलियन लौटते खिलाड़ी (Photo: Reuters)
लॉर्ड्स में तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद पवेलियन लौटते खिलाड़ी (Photo: Reuters)

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला जा रहा मुकाबला अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच रहा है. इस मुकाबले में इंग्लैंड की पहली पारी 387 रनों पर सिमटी थी. फिर भारतीय टीम ने भी अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए. यानी पहली पारी में दोनों ही टीमों का स्कोर बराबर रहा. फिर इंग्लैंड ने तीसरे दिन (12 जुलाई) स्टम्प तक अपनी दूसरी इनिंग्स में बिना किसी नुकसान के 2 रन बनाए.

टेस्ट क्रिकेट के 147 सालों के इतिहास में यह सिर्फ नौवां मौका रहा, जब किसी मैच की पहली पारी दोनों टीमों के स्कोर बराबर रहे. पहली बार यह वाकया साल 1910 में डरबन में हुआ था, जब इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका दोनों ने 199 रन बनाए थे. साल 1994 में सेंट जोन्स टेस्ट में तो गजब हो गया था. तब वेस्टइंडीज ने 593 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने भी पहली पारी में इतने रन बना दिए थे. यह किसी टेस्ट मैच में पहली पारी में दोनों टीमों का सबसे बड़ा समान स्कोर रहा.

लॉर्ड्स में यह पहली बार हुआ है कि दोनों टीमों ने बराबर स्कोर बनाया है. एंटीगा का सेंट जोन्स एकमात्र ऐसा वेन्यू है, जहां दो बार पहली पारी में स्कोर बराबर रहे. पहली बार 1994 में और दूसरी बार 2003 में. उधर भारतीय टीम के साथ ऐसा वाकया तीसरी बार घटा है. साल 1958 में कानपुर टेस्ट मैच में भारत और वेस्टइंडीज दोनों ने पहली पारी में 222 रन बनाए. भारतीय टीम वो मुकाबला हार गई थी. फिर 1986 में भारत-इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट मैच में पहली पारी में दोनों टीमों के स्कोर बराबर (390) रहे. हालांकि वो मुकाबला ड्रॉ रहा था.

Advertisement

टेस्ट मैच में पहली पारी में बराबर के स्कोर

टीम्स पहली पारी का स्कोर मैच का परिणाम वेन्यू और साल
साउथ अफ्रीका vs इंग्लैंड 199       साउथ अफ्रीका जीता 1910, डरबन
भारत vs वेस्टइंडीज  222 भारतीय टीम की हार 1958, कानपुर
न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान 402 ड्रॉ 1973, ऑकलैंड
वेस्टइंडीज vs ऑस्ट्रेलिया 428 ड्रॉ 1973, किंग्स्टन
भारत vs इंग्लैंड 390  ड्रॉ 1986, बर्मिंघम
वेस्टइंडीज vs इंग्लैंड 593 ड्रॉ 1994, सेंट जोन्स
वेस्टइंडीज vs ऑस्ट्रेलिया 240   वेस्टइंडीज की जीत 2003,सेंट जोन्स
इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड 350 इंग्लैंड की हार 2015, लीड्स
इंग्लैंड vs भारत 387 ----------- 2025, लॉर्ड्स

किसी टेस्ट मैच में पहली पारी का स्कोर पूरे मुकाबले की दिशा तय करता है. लेकिन जब दोनों टीमें समान स्कोर करती हैं, तो दूसरी पारी में दोनों टीमों का खेल निर्णायक बन जाता है. अब देखना होगा कि लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले का क्या नतीजा रहता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement