भारत ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड को दूसरी पारी में सिर्फ 192 रन पर ऑलआउट कर दिया. अब इस मैच में भारत को जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य मिला. लेकिन दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट गंवाकर 58 रन बना लिए. भारत को 5वें दिन 135 रन बनाने हैं.
भारत की जीत की उम्मीदों को सबसे अधिक मजबूती दी ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने, जिन्होंने चार महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. सुंदर ने जो रूट, बेन स्टोक्स, जेमी स्मिथ और शोएब बशीर का विकेट झटका.
लॉर्ड्स में 190+ रन के सफल रन चेज
लॉर्ड्स में चौथी पारी में 190 से ज़्यादा रन का लक्ष्य केवल 6 बार ही सफलतापूर्वक चेज़ हुआ है. दिलचस्प बात यह है कि पिछले तीन वर्षों में दो बार ऐसा हो चुका है. पिछले महीने, दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 282 रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक चेज़ करके अपनी पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) ट्रॉफी जीत ली थी. यह जीत एक ऐसी पिच पर हासिल हुई थी, जो मैच के अंतिम दिनों में काफी समतल हो गई थी.
भारत की लॉर्ड्स में सबसे बड़ी सफल रन चेज़
इस टेस्ट से पहले, भारत की लॉर्ड्स में सबसे बड़ी सफल रन चेज़ 136 रन पर 5 विकेट (1986) थी. उस ऐतिहासिक मैच में रवि शास्त्री और कपिल देव की संयमित पारियों ने टीम को जीत दिलाई थी. टीम इंडिया उस समय 78/4 के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी, लेकिन शास्त्री (20 रन, 44 गेंद) और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने पारी को संभाला. फिर कपिल देव ने सिर्फ 10 गेंदों में 23 रन बनाकर विजयी रन जोड़े.
लॉर्ड्स में चौथी पारी में सफल 190+ रन की रन चेज़:
1. वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड – 344/1 – 1984
2. इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड – 282/3 – 2004
3. दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया – 282/5 – 2025
4. इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड – 279/5 – 2022
5. इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड – 218/3 – 1965
6. इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज – 193/5 – 2012
7. इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज – 191/8 – 2000
लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग XI: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.
लॉर्ड्स टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड की प्लेइंग XI: बेन डकेट, जैक क्राउली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर.