भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों लीड्स टेस्ट मैच में 5 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इस हार के चलते भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पीछे हो चुकी है. अब टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर होना है. शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करके सीरीज को बराबरी पर लाना चाहेगी.
एजबेस्टन टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 क्या होगी, इस पर सभी की नजरें हैं. अब भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता का मानना है कि भारतीय टीम को एजबेस्टन टेस्ट मैच में तीसरे नंबर पर करुण नायर को प्रमोट करना चाहिए, जबकि साई सुदर्शन बाहर बैठ सकते हैं. करुण ने लीड्स टेस्ट मैच में छठे नंबर पर बैटिंग की थी. दासगुप्ता का मानना है कि ऐसा करने से छठे नंबर पर नीतीश कुमार रेड्डी की जगह बन पाएगी, जो सीम बॉलिंग भी कर लेते हैं.
यह भी पढ़ें: डेब्यू मैच में ही सामने आई साई सुदर्शन की ये कमजोरी, बेन स्टोक्स के बिछाए ट्रैप में फंसे, VIDEO
भारतीय टीम के लिए 8 टेस्ट और 5 ओडीआई मैच खेल चुके दीप दासगुप्ता ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'आप नंबर-3 पर करुण नायर को देख सकते हैं. इससे नंबर 6 पर नीतीश कुमार रेड्डी जैसे प्लेयर के लिए मौका बनता है, जो जरूरत पड़ने पर कुछ ओवर्स की सीम गेंदबाजी भी कर सकते हैं.'
हालांकि दीप दासगुप्ता ने ये साफ किया कि साई सुदर्शन को उनके प्रदर्शन की वजह से नहीं, बल्कि टीम कॉम्बिनेशन की वजह से बाहर रहना पड़ सकता है. दासगुप्ता का मानना है कि उनसे इस बारे में सही ढंग से बातचीत करना बेहद जरूरी होगा. दासगुप्ता ने कहा, 'मैं होता तो कहता कि यह फैसला उनके प्रदर्शन के आधार पर नहीं, बल्कि टीम कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखकर लिया गया है.ल यह बहुत जरूरी है कि ये बात आप उनके सामने आप किस तरह रखते हैं.'
साथ ही दीप दासगुप्ता प्लेइंग-11 में स्पिनर कुलदीप यादव को देखना चाहते हैं, जो आठवें नंबर शार्दुल ठाकुर की जगह बल्लेबाजी करने के लिए फिट होंगे. दासगुप्ता मानते हैं कि अगर टॉप ऑर्डर फॉर्म में है, तो बतौर बल्लेबाज नंबर-8 पर कुलदीप यादव के लिए जिम्मेदारी कम जाएगी.
दीप दासगुप्ता ने कहा, 'बर्मिंघम की पिच आमतौर पर बैटिंग फ्रेंडली होती है. मैं वहां कुलदीप यादव को खेलते हुए देखना चाहूंगा. अगर आपकी टीम में टॉप-5 बल्लेबाज रन बना रहे हों, तो फिर नंबर-8 के बैटर से ज्यादा उम्मीद नहीं की जाती है. यही उसका फायदा होता है.'
एजबेस्टन टेस्ट के लिए दीप दासगुप्ता की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.