scorecardresearch
 

Greg Chappell On Virat-Rohit: कोहली-रोहित को 'गांगुली के दुश्मन' ने दी नसीहत, सचिन का नाम लेकर कही बड़ी बात

टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार खेलने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां 5 मैच की सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी. कोहली और रोहित इस महत्वपूर्ण सीरीज से पहले रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. इस बीच भारत के पूर्व मुख्य कोच ग्रेग चैपल ने दोनों दिग्गजों को नसीहत दी है.

Advertisement
X
Virat Kohli and Rohit Sharma (Getty)
Virat Kohli and Rohit Sharma (Getty)

विराट कोहली और रोहित शर्मा इन दिनों खराब दौर से गुजर रहे हैं. इस बीच भारत के पूर्व मुख्य कोच ग्रेग चैपल ने दोनों दिग्गजों को नसीहत दी है. उन्होंने कहा है कि कोहली और रोहित को अगर अपनी खोई प्रतिष्ठा हासिल करनी है तो उन्हें अपने युवा दिनों के जोश और जुनून को फिर से जगाना होगा.

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार खेलने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां 5 मैच की सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी. कोहली और रोहित इस महत्वपूर्ण सीरीज से पहले रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं.

चैपल ने 19 साल पहले सचिन से ऐसा कहा था - 

चैपल ने 'सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' में अपने कॉलम में सचिन तेंदुलकर के साथ 2005 में हुई बातचीत का जिक्र करते हुए उम्र बढ़ने के साथ खिलाड़ियों के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में बताया है. सचिन ने चैपल के विचार जानने के लिए उनसे पूछा था, ‘ग्रेग उम्र बढ़ने के साथ बल्लेबाजी करना मुश्किल क्यों हो जाता है, जबकि उसे आसान होना चाहिए.

76 वर्षीय चैपल ने लिखा, 'मैंने उनसे कहा कि उम्र बढ़ने के साथ पहले की तरह बल्लेबाजी करने के लिए मानसिक जरूरतें बढ़ जाती हैं. बल्लेबाजी करना मुश्किल हो जाता है क्योंकि आपको अहसास हो जाता है कि इस स्तर पर रन बनाना कितना मुश्किल हो जाता है. साथ ही एकाग्रता बनाए रखना कितना कठिन हो जाता है जो कि सफल होने के लिए आवश्यक हैं.'

Advertisement
Chappell and Sachin.
ग्रेग चैपल और सचिन तेंदुलकर (File Photo)

चैपल ने कहा, 'उम्र बढ़ने के साथ आपकी आंखों की रोशनी या रिफ्लेक्स कम नहीं होते, बल्कि वह एकाग्रता है जिसे बरकरार रखना मुश्किल हो जाता है. जब आप युवा होते हैं तो आपके दिमाग की एकाग्रता रन बनाने पर होती है. उम्र बढ़ने के साथ विरोधी टीम भी आपकी कमजोरी को जानने लगते हैं तथा आप परिस्थितियों को लेकर अधिक सजग हो जाते हैं.'

ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व दिग्गज ने कोहली, रोहित और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को इस खेल के दिग्गज करार देते हुए कहा,‘जब आप युवा होते हैं तो परिस्थितियों और मैच की स्थिति को लेकर चिंता नहीं करते. आपका ध्यान केवल रन बनाने पर लगा होता है.’

चैपल ने तेंदुलकर को समझाया, ‘अगर आप उसी तरह खेलना चाहते हैं जैसे आपने एक युवा खिलाड़ी के रूप में खेला था, तो आपको उस दृष्टिकोण और विचार प्रक्रियाओं को फिर से जागृत करना होगा जो एक युवा खिलाड़ी के रूप में आपके पास थी. उम्रदराज खिलाड़ी के लिए यह सबसे बड़ी चुनौती है.'

ऑस्ट्रेलिया में छोटी से छोटी कमजोरी भारी पड़ेगी

चैपल ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज में खिलाड़ियों के कौशल के साथ उनकी मानसिक मजबूती और दमखम की भी परीक्षा होगी. उन्होंने कहा,‘प्रत्येक खिलाड़ी को अपने युवा दिनों की तरह के जोश और जुनून को जागना होगा. इससे पता चलता है कि रोहित, कोहली और स्मिथ को इस सीरीज में किस तरह की चुनौती का सामना करना है. वे जानते हैं कि विरोधी टीम ने उनकी तकनीक और कमजोरी का अच्छी तरह से आकलन किया है और उन्होंने आपकी छोटी से छोटी कमजोरी का फायदा उठाने के लिए रणनीति तैयार कर ली है.'

Advertisement

चैपल ने कहा,‘कोहली को अपने जोश, जुनून और उच्च मानदंड स्थापित करने के लिए जाना जाता है. उनके हाल के खराब प्रदर्शन ने हर किसी को परेशान किया है. उन्हें अब धैर्य और एकाग्रता बनाए रखने पर काम करना होगा. जहां तक रोहित का सवाल है तो उन्हें अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी के दबाव के बीच संतुलन बनाना होगा. अगर भारत को अच्छा प्रदर्शन करना है तो उन्हें संतुलित आक्रामकता अपनानी होगी.'

चैपल ने कहा, 'रोहित, कोहली और स्मिथ के लिए असली जंग विरोधी टीम से नहीं, बल्कि समय के साथ है.’ ग्रेग चैपल ने 87 टेस्ट मैच (1970-1984) खेले और 53.86 की बल्लेबाजी औसत दर्ज की. ग्रेग चैपल ने 24 शतक जमाए. चैपल जब भारतीय टीम के कोच थे, तो उनके कप्तान सौरव गांगुली के साथ खुलकर मतभेद सामने आए थे. बाद में गांगुली को कप्तानी से हटा दिया गया था.

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और ग्रेग चैपल के बीच के विवाद को भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े विवादों में से एक माना जाता है. चैपल को कोच बनाने में गांगुली ने अहम भूमिका निभाई थी और बाद में दोनों बड़े दुश्मन बन गए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement