scorecardresearch
 

DC vs GT: T20 में 7 शतक, 8 हजार रन का आंकड़ा क्रॉस... केएल राहुल ने एक ही मुकाबले में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाज़ केएल राहुल ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह T20 क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद और क्लासिक बल्लेबाज़ों में से एक हैं.

Advertisement
X
केएल राहुल ने लगाया शतक. (ipl twitter)
केएल राहुल ने लगाया शतक. (ipl twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला गया. इस मैच में गुजरात टाइटंस ने 10 विकेट से जीत हासिल की. लेकिन इस मुकाबले में भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाज़ केएल राहुल ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह T20 क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद और क्लासिक बल्लेबाज़ों में से एक हैं. राहुल ने इस मैच में 60 गेंदों में शतक जड़ा. यह आईपीएल में उनका 5वां शतक था. वहीं T20 करियर में यह उनका सातवां शतक था. 

Advertisement

टी20 क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाज़ों के बीच सबसे ज्यादा शतक
1. विराट कोहली – 9 शतक
2 रोहित शर्मा – 8 शतक
3. केएल राहुल – 7 शतक
4. अभिषेक शर्मा– 7 शतक

केएल राहुल इस समय विराट कोहली और रोहित शर्मा के बेहद करीब हैं, और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह मुमकिन है कि वह जल्द ही इस सूची में और ऊपर पहुंच सकते हैं.

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़

1. विराट कोहली – 8 शतक
2. जोस बटलर – 7 शतक
3. क्रिस गेल – 6 शतक
4. केएल राहुल – 5 शतक

आईपीएल में भी केएल राहुल ने खुद को एक निरंतर और भरोसेमंद बल्लेबाज़ के रूप में साबित किया है. 5 शतकों के साथ वह IPL इतिहास के टॉप चार शतकवीरों में शामिल हैं.

Advertisement

टी20 क्रिकेट में पूरे किए 8000 रन

केएल राहुल ने टी20 क्रिकेट में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. उन्होंने 8000 रन पूरे कर लिए हैं और वह यह मुकाम हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे सबसे तेज़ बल्लेबाज़ बन गए हैं. राहुल ने यह आंकड़ा सिर्फ 224 पारियों में छुआ, जिससे उन्होंने विराट कोहली (243 पारियां) और मोहम्मद रिजवान (244 पारियां) को पीछे छोड़ दिया.

इस सूची में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (213 पारियां) पहले और पाकिस्तान के बाबर आज़म (218 पारियां) दूसरे स्थान पर हैं. केएल राहुल ने यह रन घरेलू टी20, आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों को मिलाकर पूरे किए हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement