scorecardresearch
 

Cameron Green India vs Australia Test: पहले IPL नीलामी में मचाया कहर, अब भारतीय गेंदबाजों को धोया, कैमरन ग्रीन ने जमाया शतक

अहमदाबाद टेस्ट में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हैं. चार टेस्ट मैचों की सीरीज के इस आखिरी मुकाबले में पहले उस्मान ख्वाजा ने शतक लगाया. उसके बाद ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने भी अपने करियर का पहला टेस्ट शतक जमाया. ग्रीन आईपीएल नीलामी में भी काफी महंगे बिके थे...

Advertisement
X
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन. (Getty)
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन. (Getty)

Cameron Green India vs Australia Test: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टेस्ट मैच खेल रही है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने अपने बल्ले से तबाही मचा दी. उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की धुलाई करते हुए ताबड़तोड़ अंदाज में टेस्ट करियर का अपना पहला शतक जमाया.

यह वही ग्रीन हैं, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के लिए हुई नीलामी में कहर मचाया था. ग्रीन को खरीदने के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (MI) ने 17.50 करोड़ रुपये की बोली लगाई और उन्हें खरीद लिया. ग्रीन पहली बार आईपीएल खेलते नजर आएंगे.

ग्रीन ने जमाया करियर का पहला टेस्ट शतक

अब यही तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन अहमदाबाद टेस्ट में बल्ले से तबाही मचा रहे हैं. ग्रीन ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन (10 मार्च) को अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 143 गेंदों में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया. इस दौरान ग्रीन ने 16 चौके जमाए थे. उनका स्ट्राइक रेट भी 67 के करीब ही रहा था.

मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 170 रनों पर चौथा विकेट गंवाया था. इसके बाद नए बल्लेबाज कैमरन ग्रीन ने उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 358 गेंदों पर 208 रनों की साझेदारी की और टीम का स्कोर 350 के पार पहुंचाया.

Advertisement

कैमरन ग्रीन का क्रिकेट करियर

20 टेस्ट मैच  -   941 रन बनाए   -   23 विकेट लिए
13 वनडे मैच  -   290 रन बनाए   -   11 विकेट लिए
8 टी20 इंटरनेशनल मैच  -   139 रन बनाए   -   5 विकेट लिए

टेस्ट ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में 15वें नंबर पर हैं ग्रीन

आखिरकार भारतीय टीम को पांचवीं सफलता स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दिलाई. उन्होंने कैमरन ग्रीन को शिकार बनाया, जो 170 गेंदों पर 114 रन बनाकर आउट हुए. ग्रीन ने अपनी पारी में कुल 18 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट भी 67.05 का रहा. 23 साल के कैमरन ग्रीन इस समय आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में 15वें नंबर पर काबिज हैं.

 

Advertisement
Advertisement