scorecardresearch
 

T20 World Cup 2022 Records: टी20 वर्ल्ड कप में टूट सकते हैं ये टॉप-10 रिकॉर्ड, कोहली-रोहित से सबसे ज्यादा उम्मीदें

टी20 वर्ल्ड कप 2022 सीजन इस बार ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होना है. यह टूर्नामेंट 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक चलेगा. फैन्स की नजरें टी20 वर्ल्ड कप के उन बड़े रिकॉर्ड्स पर रहेंगी, जो इस बार टूटने की कगार पर रहेंगे. इनमें सबसे ज्यादा उम्मीदें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली से होंगी.....

Advertisement
X
Rohit Sharma and Virat Kohli (Twitter)
Rohit Sharma and Virat Kohli (Twitter)

T20 World Cup 2022 Records: इस बार ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2022 खेला जाना है. इसका आगाज कल (16 अक्टूबर) को होगा. टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 13 नवंबर को होना है. फैन्स को टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा इंतजार भारत-पाकिस्तान मैच का है, जो 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा.

इस महामुकाबले के अलावा भी फैन्स की नजरें टी20 वर्ल्ड कप के उन बड़े रिकॉर्ड्स पर रहेंगी, जो इस बार टूटने की कगार पर रहेंगे. इनमें सबसे ज्यादा उम्मीदें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली से होंगी. इनके अलावा पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम, ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर भी रेस में पीछे नहीं हैं. आइए इन टॉप-10 रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं....

1. टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने के नाम है. उन्होंने 31 मैच में 1016 रन बनाए हैं. दूसरे-तीसरे नंबर पर क्रिस गेल (965) और तिलकरत्ने दिलशान (897) हैं, लेकिन ये खेल नहीं रहे हैं. ऐसे में यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए चौथे नंबर पर रोहित शर्मा (847) और पांचवें पर विराट कोहली (845) काबिज हैं.

Advertisement

2. अब तक टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सिर्फ 8 ही खिलाड़ी शतक लगा सके हैं. इनमें वेस्टइंडीज के क्रिस गेल अकेले प्लेयर हैं, जो दो बार शतक लगा चुके हैं. इसमें भारत के पूर्व प्लेयर सुरेश रैना का भी नाम है. मगर इस बार देखना होगा कि कौन सा प्लेयर शतक लगाकर नाम दर्ज कराता है, या फिर तीन शतक लगाकर गेल का रिकॉर्ड तोड़ता है.

3. टी20 वर्ल्ड कप  इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा बार 50 या इससे ज्यादा का स्कोर बनाने वाले प्लेयर्स में विराट कोहली टॉप पर हैं. उन्होंने 10 बार ये उपलब्धि हासिल की है. रोहित शर्मा 8 बार ऐसा कर चुके हैं और वही अब कोहली के पीछे तीसरे नंबर पर काबिज हैं. दूसरे पर क्रिस गेल (9) हैं.

4. किसी एक टी20 वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी कोहली के ही नाम है. उन्होंने 2014 सीजन में 6 मैच खेलकर 319 रन बनाए थे. दूसरे नंबर पर पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज तिलकरत्ने दिलशान हैं, जिन्होंने 2009 सीजन में 7 मैच खेलकर 317 रन बनाए थे.

5. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा 41 विकेट लेने का रिकॉर्ड बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के नाम है. दूसरे नंबर पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहीद आफरीदी हैं, जिन्होंने 39 विकेट झटके थे. भारत के रविचंद्रन अश्विन 26 विकेट के साथ 10वें नंबर पर काबिज हैं.

Advertisement

kohli and ashwin

6. टी20 वर्ल्ड कप में अब तक सबसे ज्यादा बार 4 या इससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से पूर्व पाकिस्तानी सईद अजमल और बांग्लादेशी शाकिब अल हसन के नाम हैं. दोनों ने 3-3 बार यह उपलब्धि हासिल की है. बांग्लादेश के ही मुस्तफिजुर रहमान 2 बार यह उपलब्धि हासिल करने के साथ ठीक पीछे खड़े हैं.

7. किसी एक टी20 वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसारंगा के नाम दर्ज है. उन्होंने 2021 सीजन में 8 मैच खेलकर 16 विकेट झटके थे. श्रीलंका के ही पूर्व गेंदबाज अजंता मेंडिस दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 2012 सीजन में 15 विकेट लिए थे.

8. टी20 वर्ल्ड कप में अब तक सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स टॉप पर हैं. उन्होंने 30 मैच में 23 विकेट लपके. दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल हैं, जिन्होंने अब तक 28 मैचों में 19 कैच लिए हैं.

9. अब तक के टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा शिकार करने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सबसे आगे रहे हैं. उन्होंने 33 मैचों में 32 खिलाड़ियों को शिकार बनाया था. दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल हैं, जिन्होंने 30 मैचों में 30 शिकार किए थे.

Advertisement

10. टी20 वर्ल्ड कप के किसी एक सीजन में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा शिकार करने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से पूर्व अफ्रीकी प्लेयर एबी डिविलियर्स, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई एडम गिलक्रिस्ट, पूर्व पाकिस्तानी कामरान अकमल, पूर्व श्रीलंकाई कुमार संगाकारा और ऑस्ट्रेलियाई मैथ्यू वेड के नाम है. इन सभी ने 9-9 शिकार किए. इन सभी में सिर्फ मैथ्यू वेड अभी खेल रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement