scorecardresearch
 

IND vs PAK Asia Cup: भारत-पाकिस्तान के बीच महाजंग, जानें दोनों टीमों के प्लेयर्स की कितनी है सैलरी

पाकिस्तानी खिलाड़ियों के सैलरी की तुलना अक्सर भारतीय खिलाड़ियों से की जाती है. लेकिन यह तुलना बेईमानी ही कही जाएगी क्योंकि भारतीय टीम की सैलरी के मामले में पाकिस्तान कहीं भी नहीं ठहरता. दोनों देशों के खिलाड़ियों की सैलरी में जमीं-आसमान का फर्क है क्योंकि टीम इंडिया के प्लेयर्स की सैलरी काफी ज्यादा है.

Advertisement
X
कोहली और बाबर
कोहली और बाबर

एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से हो रहा है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस महामुकाबले पर पूरी दुनिया की निगाहें हैं. पिछली बार जब दोनों टीमें आमने सामने हुई थीं तो पाकिस्तान ने भारतीय टीम को 10 विकेट से मात दी थी. ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम उस हार का बदला लेने के लिए बेताब है.

इस अहम मुकाबले से पहले बात करते हैं भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों की सैलरी के बारे में. क्रिकेट फैन्स पाकिस्तानी खिलाड़ियों के सैलरी की तुलना अक्सर भारतीय खिलाड़ियों से करते है. लेकिन यह तुलना बेईमानी ही कहीं जाएगी क्योंकि भारत के सामने पाकिस्तान कही नहीं ठहरता. वहीं दोनों टीमों के प्लेयर्स की सैलरी एवं मैच फीस में भी काफी अंतर है. भारतीय खिलाड़ियों को एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये, वनडे के लिए 6 लाख रुपये और एक टी20 मैच खेलने के एवज में 3 लाख रुपये मिलते हैं. अगर कोई खिलाड़ी प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं है तो उसे इस रकम का 50 फीसदी मिलता है.

टीम इंडिया के प्लेयर्स की तुलना में पाकिस्तानी प्लेयर्स की मैच फीस काफी कम है. प्रत्येक टेस्ट मैच की एवज में पाकिस्तानी प्लेयर्स को 8,38,530 PAK रुपये दिए जाते है. वहीं एक वनडे मैच के लिए PAK खिलाड़ियों को लगभग 5,15696 पाकिस्तानी रुपये मिलते हैं. वहीं एक टी20 मैच के लिए पाकिस्तानी प्लेयर्स को पीसीबी 3,72075 पाकिस्तानी रुपये देती है.

Advertisement

भारतीय रुपये के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया काफी कमजोर है और एक पाकिस्तानी रुपये की कीमत भारतीय मुद्रा में 0.36 पैसे के बराबर है. ऐसे में यदि तुलना भारतीय रुपये की तुलना की जाए तो पाकिस्तानी खिलाड़ी को एक टेस्ट खेलने के लिए करीब 3 लाख रुपये मिलते हैं. वहीं वनडे के लिए उन्हें 1.87 लाख और टी20 खेलने के लिए 1.35 लाख रुपये मिलते हैं.

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का है ये हाल

बीसीसीआई हर साल खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी करता है. बोर्ड ने खिलाड़ियों को ग्रेड A+, ग्रेड-A, ग्रेड-B और ग्रेड-C में बांटा है. A+ के खिलाड़ियों को 7 करोड़, ग्रेड-A के खिलाड़ियों को 5 करोड़, ग्रेड-B के खिलाड़ियों को 3 करोड़ और ग्रेड-C के खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये एक साल में मिलते हैं. ये वो रकम है जो खिलाड़ियों को मिलनी तय होती है चाहे वो कितने भी मैच खेले.

पाकिस्तानी खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट की बात करें तो टॉप-ग्रेड में मौजूद पाकिस्तानी खिलाड़ियों को रेड-बॉल के लिए रिटेंशन फीस के तौर पर प्रति माह 10,50,000 (साढ़े दस लाख) पाकिस्तानी रुपये मिलते हैं. वही सफेद गेंद अनुबंध के लिए रिटेंशन फीस 9,50,000 (साढ़े नौ लाख) पाकिस्तानी रुपये प्रति महीने है. अब आप खुद अंदाजा लगाते सकते हैं कि भारत और पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सैलरी में कितना अंतर है.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement