scorecardresearch
 

70 साल के भारतीय क्रिकेटर, 28 साल छोटी दुल्हन बुलबुल... बर्थडे के ल‍िए सरप्राइज तैयार

पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल का जन्मदिन उनकी पत्नी बुलबुल खास अंदाज में मना रही हैं. उन्होंने अरुण को एक सरप्राइज जापान ट्रिप गिफ्ट की है, जो नवंबर में होगी. अरुण लंबे समय से जापान जाना चाहते थे और बुलबुल को लगा कि यह उनके लिए सबसे अच्छा तोहफा होगा.

Advertisement
X
अरुण लाल ने 2022 में बुलबुल साहा से शादी की थी. (Bulbul Saha Face Book image)
अरुण लाल ने 2022 में बुलबुल साहा से शादी की थी. (Bulbul Saha Face Book image)

जब उम्र के एक पड़ाव पर जिंदगी थोड़ा ठहर-सी जाती है, तब कोई खास इंसान उसे फिर से रोशनी से भर देता है. बंगाल  टीम के पूर्व कोच अरुण लाल के लिए वो रोशनी हैं उनकी पत्नी बुलबुल, जो हर मोड़ पर उनका साथ निभा रही हैं. भारत के लिए 16 टेस्ट और 13 वनडे खेल चुके अरुण लाल का कल जन्मदिन है. वह एक अगस्त, 2025 को 70 साल के हो जाएंगे.

2 मई, 2022 को 66 साल के अरुण लाल अपने से 28 साल छोटी बुलबुल साहा (Bulbul Saha) संग शादी के बंधन में बंधे थे.अरुण लाल के जन्मदिन पर उनकी पत्नी बुलबुल उन्हें क्या गिफ्ट दे रही हैं...? यह भले ही एक सरप्राइज हो, लेकिन बुलबुल ने bangla.aajtak.in से फोन पर बात करते हुए जन्मदिन की खास तैयारियों का जिक्र किया.

मेनू में क्या-क्या रहेगा?

बुलबुल बताती हैं कि अरुण का असली जन्मदिन 31 जुलाई को है, लेकिन कागजों में तारीख 1 अगस्त दर्ज है. इसलिए हर साल ये दिन दो बार उनके दिलों में दस्तक देता है- एक बार निजी तौर पर, दूसरी बार दुनिया के सामने.

इस बार का जन्मदिन बेहद खास है. तीन साल पहले जब अरुण लाल ने बुलबुल का हाथ थामा था, तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि ये रिश्ता इतना सुंदर और जीवंत होगा. आज वो साथ में हर लम्हा जी रहे हैं.

Advertisement

बर्थडे पार्टी भी उतनी ही खास होगी. लगभग 50 करीबी लोगों को बुलाया गया है. बुलबुल ने कहा, 'शुक्रवार को एक कैटरिंग कंपनी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है. कुछ करीबी दोस्तों को आमंत्रित किया गया है. दोस्त और वकील परितोष सिन्हा के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर और सांसद कीर्ति आजाद भी मौजूद रहेंगे. यह दिन करीबी दोस्तों के साथ मिलकर मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम में लगभग 50 लोगों को आमंत्रण भेजा गया है.

arun lal-bulbul
सैर पर अरुण लाल और बुल बुल साहा (Bulbul Saha Face Book page)  

मेनू में बुलबुल ने अरुण की पसंद का पूरा ख्याल रखा है. वह कहती हैं, 'मेनू में  रोस्ट चिकन, पाइनएप्पल मटन, फिश फ्राई, ऑग्रेटिन, कॉटेज चीज समेत कुछ वेजिटेरियन डिशेज भी रहेंगी. साथ में अरुण लाल की पसंदीदा चिंगड़ी (झींगा) मछली भी होगी.'

... लेकिन इस मौसम में मेनू से हिलसा गायब?

बुलबुल कहती हैं, 'अरुण हिलसा मछली खा नहीं पाते. मैं चाहे कांटे निकाल भी दूं, फिर भी वह ... इसलिए भले ही यह हिलसा खाने का मौसम हो, मैंने उसे मेनू से हटा दिया है.'

गुरुवार को भी कई तरह की तैयारियां हैं, लेकिन सब कुछ घर के माहौल में होगा. बुलबुल ने खुद खाना पकाया है. उन्होंने बताया, 'मैंने खुद ही खाना बनाया है. हालांकि लंच और डिनर का मेनू पूरी तरह अलग है.' अरुण लाल की वाइफ बुलुबल साहा कुकिंग पसंद है, उन्होंने साल 2019 में एक कुकिंग प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया था.

Advertisement

कहां घूमने जाने का प्लान है?

इस खास दिन के लिए बुलबुल ने एक बड़ा सरप्राइज तैयार किया है. अरुण लंबे समय से जापान जाना चाहते थे, लेकिन व्यस्तता और जिम्मेदारियों ने हमेशा रोक लिया, अब बुलबुल ने उस अधूरे सपने को पूरा करने की ठानी है. नवंबर में दोनों जापान की वादियों में खो जाने को तैयार हैं.

बुलबुल बताती हैं, 'अरुण के जन्मदिन पर मैंने उन्हें सरप्राइज के तौर पर जापान ट्रिप गिफ्ट की है. वह काफी समय से जापान जाने की बात कर रहे थे, लेकिन अब तक जा नहीं पाए... मुझे लगा कि यही उनके लिए सबसे अच्छा तोहफा होगा.'

bulbul-arun-lal
अरुण लाल संग बुलबुल. ( Bulbul Saha Face Book page) 

लेकिन इससे पहले रक्षाबंधन पर वे एक दिन के लिए टाकी की सुकून भरी यात्रा पर जाएंगे. साथ ही भविष्य में लातविया, लिथुआनिया, एस्टोनिया और हेलसिंकी घूमने की योजनाएं भी दोनों के मन में पल रही हैं. जीवन को दोनों हाथों से थामे ये जोड़ा हर पल को जीना जानता है.

भारत के लिए ओपनिंग करने वाले अरुण लाल की यह दूसरी शादी है. उनका पहली पत्नी रीना से तलाक हो चुका है. रीना की तबीयत काफी खराब रहने लगी थी, ऐसे अरुण लाल उनकी मर्जी के बाद ही यह दूसरी शादी की.

Advertisement

रिपोर्ट- जागृक दे

'आजतक बांग्ला' में प्रकाशित रिपोर्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें. অরুণ লালকে জন্মদিনে কী গিফট করছেন বুলবুল? স্পেশাল তো বটেই, বেশ দামীও

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement