scorecardresearch
 
Advertisement

Space X ने रचा इतिहास, जानिए किन आम लोगों को अंतरिक्ष में भेजा गया

Space X ने रचा इतिहास, जानिए किन आम लोगों को अंतरिक्ष में भेजा गया

आज अंतरिक्ष यात्रा के क्षेत्र में नया इतिहास रचा गया. पहली बार चार आम लोगों, जिनका अंतरिक्ष विज्ञान से दूर तक कोई नाता नहीं, उन्हें अंतरिक्ष भेजा गया. एलन मस्क की कंपनी Space X की तरफ से आज सुबह फॉल्कन-नाइन रॉकेट से इन चार लोगों को अंतरिक्ष भेजा गया. इसे इंस्पिरेशन फोर मिशन का नाम दिया गया है. नासा के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस रिसर्च सेंटर से भारतीय समय के मुताबिक सुबह पांच बजकर तैंतीस मिनट पर Space X रॉकेट फाल्कन-9 4 आम लोगों को लेकर जैसे ही अंतरिक्ष रवाना हुआ, इतिहास बन गया. पहली बार ऐसे लोगों को अंतरिक्ष भेजा गया है जिनका पहले कभी अंतरिक्ष यात्रा से लेना-देना नहीं रहा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

SpaceX, the American aerospace company founded by businessman Elon Musk, made history on Wednesday night (early morning India time) by launching the Inspiration4 mission with the world's first all-civilian crew into space. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement