scorecardresearch
 

टैरो टिप्स 26 जुलाई 2020:धनु राशि वालों को हो सकता है नुकसान, राशि के अनुसार जानें खास उपाय

Tarot Tips Today 26 July 2020: कन्या राशि के लोगों की डूबी हुई रकम प्राप्ति के योग हैं. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. व्यापार-व्यवसाय से संतुष्टि मिलेगी. आज के दिन किसी समस्या का अंत होगा. जबकि धनु राशि के लोगों को आर्थिक हानि हो सकती है. राशि के अनुसार जानिए आज कैसा रहेगा आपका दिन और साथ ही जानिए टैरो टिप्स.

Advertisement
X
Tarot Card Reading Tips Today 26 July 2020: आज के टैरो टिप्स
Tarot Card Reading Tips Today 26 July 2020: आज के टैरो टिप्स

टैरो टिप्स 26 जुलाई 2020: कन्या राशि के लोगों की डूबी हुई रकम प्राप्ति के योग हैं. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. व्यापार-व्यवसाय से संतुष्टि मिलेगी. आज के दिन किसी समस्या का अंत होगा. जबकि धनु राशि के लोगों को आर्थिक हानि हो सकती है. किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें. क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें. हताशा हो सकती है, हालांकि कारोबार ठीक चलेगा. राशि के अनुसार जानिए आज कैसा रहेगा आपका दिन और साथ ही जानिए टैरो टिप्स.

> Tarot Tips For Aries Horoscope

मेष राशि (Eight of wands)- किसी प्रकार का धन लाभ होगा. मेहनत का फल मिलेगा और कार्य पूर्ण होंग. मित्रों तथा संबंधियों की सहायता करने से मान-सम्मान मिलेगा. व्यापार ठीक रहेगा.

उपाय: ताम्बे के लोटे से सूर्य को जल दें.

> Tarot Tips For Taurus Horoscope

Advertisement

वृष राशि (Seven of cups)- आत्मसम्मान बना रहेगा. उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी. कोई बड़ा काम करने का मन करेगा. वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. आज के दिन व्यस्तता रहेगी.

उपाय: गुड़ का दान करें.

> Tarot Tips For Gemini Horoscope

मिथुन राशि (The chariot)- यात्रा लाभदायक रहेगी. उपहार मिल सकता है. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. समय की अनुकूलता को समझें. व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा. घर में प्रसन्नता रहेगी.

उपाय: आदित्य स्त्रोत्र का पाठ करें.

> Tarot Tips For Cancer Horoscope

कर्क राशि (The Sun)- व्यापार और व्यवसाय लाभदायक रहेगा. स्वाभिमान बना रहेगा और काम में मन लगेगा. नौकरी में तरक्की का योग है. खान-पान में लापरवाही न करें. विद्यार्थियों का पढ़ाई पर फोकस बढ़ेगा.

उपाय: लाल चंदन से तिलक करें.

> Tarot Tips For Leo Horoscope

सिंह राशि (Page of cups)- नए संबंध बनाने से पहले विचार कर लें. अपरि‍चितों पर अधिक भरोसा ठीक नहीं है. फालतू खर्च पर नियंत्रण रखें. आर्थिक तंगी रहेगी. नौकरी में अधिकारी की अपेक्षाएं बढ़ेंगी.

उपाय: ॐ घृणि सूर्याय नमः का जाप करें.

> Tarot Tips For Virgo Horoscope

कन्या राशि (Queen of swords)- डूबी हुई रकम प्राप्ति के योग हैं. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. व्यापार-व्यवसाय से संतुष्टि मिलेगी. आज के दिन किसी समस्या का अंत होगा.

Advertisement

उपाय: लाल पुष्प वाले पौधों को जल दें.

> Tarot Tips For Libra Horoscope

तुला राशि (The hermit)- अध्यात्म में रूचि बढ़ेगी और सत्संग का लाभ प्राप्त होगा. कोर्ट व कचहरी के कार्यों में गति आएगी. चिंता में कमी रहेगी. व्यापार-व्यवसाय में लाभ मिलेगा. पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा.

उपाय: ॐ आदित्याय नमः का 108 बार जाप करें.

> Tarot Tips For Scorpio Horoscope

वृश्चिक राशि (The magician)- योजना फलीभूत होगी. कार्यस्थल पर सुधार या परिवर्तन हो सकता है. मित्रों तथा संबंधियों की सहायता करने का अवसर प्राप्त होगा. मान-सम्मान मिलेगा. काम में मन लगेगा.

उपाय: ॐ भास्कराय नमः का जाप करें.

> Tarot Tips For Sagittarius Horoscope

धनु राशि (king of cups)- आर्थिक हानि की आशंका है. किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें. क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें. हताशा हो सकती है, हालांकि कारोबार ठीक चलेगा.

उपाय: अनार का दान करें.

> Tarot Tips For capricorn Horoscope

मकर राशि (knight of swords)- शैक्षणिक व शोध के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. किसी उत्सव में भाग लेने का मौका मिल सकता है. आज के दिन आपको मान-सम्मान मिलेगा. किसी लंबी यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है.

उपाय: नमः शिवाय का पाठ करें

> Tarot Tips For Aquarius Horoscope

कुम्भ राशि (Nine of cups)- जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. कारोबार में लाभ मिलेगा. नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी. आज के दिन आपको सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी.

Advertisement

उपाय: गायत्री मंत्र का जाप करें.

> Tarot Tips For Pisces Horoscope

मीन राशि ( The lovers)- भूमि व भवन संबंधी क्रय-विक्रय की योजना बनेगी. परीक्षा व प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त होगी. आय में वृद्धि होगी. बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे. क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें.

उपाय: लाल चंदन डालकर सूर्य को जल दें.

राशिफल 26 जुलाई 2020: वृश्चिक राशि वालों को मिलेगा मेहनत का फल, जानें अपनी राशि का हाल

Advertisement
Advertisement