scorecardresearch
 

टैरो राशिफल: मिथुन राशि वालों को मिलेगी गुड न्यूज, कार्ड्स से जानें अपनी राशि का हाल

टैरो राशिफल 02 मई 2020: मिथुन राशि वालों की मित्रता प्रगाढ़ रहेगी. घर में ख़ुशी का माहौल रहेगा. हो सकता है जिस समाचार का बहुत दिनों से इंतजार हो वो आज मिल जाए. टैरो कार्ड्स के जरिए जानिए आज कैसा रहेगा आपका दिन.

Advertisement
X
Tarot Rashifal 02 May 2020 (आज का टैरो राशिफल)
Tarot Rashifal 02 May 2020 (आज का टैरो राशिफल)

मेष राशि

संस्थान से जुड़े कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले पाएंगे. पूजा-पाठ से जुड़ी चीज़ों के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा. यह समय आपको वरिष्ठों का सहयोग लेकर आएगा. आपमें निर्णय लेने की अद्भुत क्षमता रहेगी.

वृष राशि

जीवन के नए पड़ाव की शुरुआत करने का समय है. फ़िलहाल लग रहा है कोई भी आपका साथ नहीं देगा. आने वाला समय चुनौतीपूर्ण रहेगा लेकिन आप बेहतरद तरीके से उभर पाएंगे.

मिथुन राशि

आपकी मित्रता प्रगाढ़ रहेंगी. घर में ख़ुशी का माहौल रहेगा. हो सकता है जिस समाचार का बहुत दिनों से इंतजार हो वो आज मिल जाए.

कर्क राशि

भविष्य से जुड़ी बहुत सारी नई प्लानिंग आप कर पाएंगे. विदेश से जुड़े कार्य सफल रहेंगे. विदेश के प्रति, देश के लोगों के प्रति या विदेशी यात्राओं के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा. लेकिन कोई भी निर्णय लेने से बचें.

Advertisement

सिंह राशि

एक प्यारा प्रस्ताव या एक प्यारी खबर आपके दिन को बेहतर बनाएगी. बहुत दिनों से आप किसी प्रस्ताव का इंतज़ार कर रहे थे, आज वह प्रस्ताव आपको मनचाहे रूप में मिलेगा.

कन्या राशि

शिक्षा या धन से जुड़ा हुआ कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे. हो सकता है आप घर बैठकर आगे की शिक्षा या फिर किस प्रकार के कर्ज से मुक्त होने के लिए उपाय अपनाएं.

तुला राशि

मानसिक तनाव और छोटी-छोटी परेशानियां आपको घेरकर रखेंगी. किसी बात को लेकर आप थोड़ा परेशान हो सकते हैं. बहुत जल्दबाज़ी में किसी भी प्रकार का निर्णय न लें और अपनी वाणी पर संयम बनाकर रखें.

वृश्चिक राशि

किसी संबंध को लेकर मन में हताशा या फिर विश्वासघात जैसा भाव आएगा. हो सकता है पूर्व में किया गया विश्वासघात आपके मन को कष्ट दे रहा हो, लेकिन शाम का समय आपको प्यारी खबर मिलेगी.

धनु राशि

आर्थिक दृष्टिकोण से आपके लिए यह दिन एक नया प्रस्ताव लेकर आएगा. यदि पूर्व में आप किसी काम के प्रति सजग थे या फिर चाह रहे थे तो वो कार्य पूरा हो सकता है.

मकर राशि

आज के दिन अधूरे कार्यों को पूरा करना सफल साबित होगा. वहीं, आपके पू्र्व में किए गए प्रयास सराहे जाएंगे. हो सकता है छोटा तनाव आपको घेर कर रखे.

Advertisement

कुम्भ राशि

अग्नि के प्रयोग में सावधानी बरतें. हो सकता है कि आपको चोट या दुर्घटना का सामना करना पड़े. आप में से कई लोग अपने आपको थोड़ा सा मानसिक रूप से निर्बल महसूस करेंगे.

मीन राशि

मनचाही इच्छाओं की पूर्ति होगी. मन में एक अलग संतुष्टि बनी रहेगी और सबके साथ एक बहुत ख़ूबसूरत तालमेल बना रहेगा. बहुत दिनों से कोई इच्छा थी वो पूरी होती भी नज़र आ रही है.

Advertisement
Advertisement