scorecardresearch
 

रविवार के दिन करें ये उपाय, होगी धन की प्राप्ति

रविवार को ये उपाय करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और अपनी छत्र-छाया बनाए रखते हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

रविवार को सूर्य का दिन माना जाता है. सूर्य देव यश और वैभव के देवता हैं. रविवार को पीपल के पेड़ के नीचे चौमुखा दीपक जलाने से धन, वैभव और यश में वृद्धि होती है. नौकरी पेशा व्यक्ति की ऑफिस में स्थिति अच्छी होती है. ये आश्चर्यजनक है पर सच है कि रविवार को ये उपाय करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और अपनी छत्र-छाया बनाए रखते हैं. अगर आप भीअपनी आर्थिक परेशानियों से तंग आ गए हैं. लाख कोशिशों के बावजूद हाथ पैसा रुक नहीं रहा है, तो ये उपाय आपको धन और सम्‍मान दोनों दिला सकते हैं.

जानें- क्या है शुक्र का महत्व, इन उपायों से हो सकते हैं मालामाल

रविवार के दिन ये उपाय करें

काली वस्तुओं का दान:

रविवार के दिन किसी भी चीज के बुरे फल को दूर करने के लिए काली चीजों जैसे उड़द की दाल, काला कपड़ा, काले तिल और काले चने का दान करने से आपके ऊपर शनिदेव की कृपा बनी रहती है.

Advertisement

काले कुत्ते को खिलाएं रोटी:

रविवार के दिन काले कुत्ते को रोटी, काली गाय को रोटी और काली चिड़िया को दाना डालने से जीवन की रुकावटें दूर होती हैं. ऐसी भी मान्यता है कि रविवार के दिन तेल से बने पदार्थ गरीब व्यक्ति को खिलाने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं.

नौकरी मिलने में आ रही हो समस्या तो करें ये उपाय

पैसे की तंगी दूर करने के लिए:

रविवार रात को सोते समय एक गिलास दूध भरकर अपने सिरहाने रखें. सोमवार को सूर्योदय से पहले उठे और स्नान आदि से निवृत्त होकर दूध को बबूल के पेड़ की जड़ में अर्पित कर दें. सात या 11 रविवार यह उपाय करने से आपके यहां धन की वर्षा होने लगेगी.

पद और प्रतिष्ठा प्राप्ति के लिए:

रविवार का दिन सूर्य भगवान का माना जाता है. प्रत्येक रविवार के दिन सूर्य का व्रत करने से नौकरी में उच्च पद और प्रतिष्ठा हासिल होती है.

रोग से मुक्त‍ि:

इसके अलावा रविवार को व्रत करने से आपको नेत्र व चर्म रोग से मुक्ति भी मिलती है

Advertisement
Advertisement