प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. पीएम मोदी दौरे के अंतिम दिन अनुपमा धाम गए और वहां शिक्षा भवन और विद्या भवन का उद्घाटन किया. इसके अलावा पीएम मोदी ने मां अन्नपूर्णा देवी का अभिषेक भी किया.
बता दें, ये मंदिर अन्नपूर्णा धाम ट्रस्ट द्वारा संचालित किया जाता है और पाटीदार समाज में इस मंदिर की बहुत मान्यता है. मां अन्नपूर्णा को लेवा पाटीदार समुदाय के लोग बहुत मानते हैं और उन्हें पूजते हैं. इस मंदिर का निर्माण साल 2015 में पूरा हुआ था और खुद गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने इसका लोकार्पण किया था.आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए खोला गया है, लेकिन मुख्य रूप से पाटीदार समाज के लोगों को इसका फायदा दिया जाएगा. इस ट्रेनिंग सेंटर के माध्यम से इन बच्चों को बड़ी परीक्षाओं के लिए तैयार किया जाएगा. वैसे ये ट्रेनिंग सेंटर अगले साल जून तक तैयार हो जाएगा और कम से कम 600 बच्चे इसमें पढ़ पाएंगे.
इन कार्यक्रमों के अलावा मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी हिस्सा लिया और वहां मां अन्नपूर्णा का अभिषेक किया. इस कार्यक्रम में मोदी के साथ मध्यप्रदेश की वर्तमान गवर्नर और गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने भी शिरकत की. अपनी इस यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया 'हम अन्नपूर्णा मां को प्रणाम करते हैं, अन्नपूर्णा धाम समाज को ऐसी ताकत दे कि हर किसी के लिए लैंगिक समानता और संपन्नता सुनिश्चित हो सके.'
Today we pay homage to Maa Annapurna.
Annapurna Dham should give our society the strength to ensure there is gender equality and prosperity for everyone: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) March 5, 2019
वैसे बता दें, मां अन्नपूर्णा को अन्न की देवी कहा जाता है और ऐसी मान्यता है कि वे इस पूरे संसार का पालन पोषण देखती हैं. पुराणों के मुताबिक, माता पार्वती ही का ही एक रूप हैं मां अन्नपूर्णा. उनको प्रसन्न करना बेहद ही सरल है.अगर आप उनका व्रत रखते हैं और उनकी आराधाना करते हैं तो आपके घर में यश,वैभव और ख्याति में वृद्धि होती रहेगी.