मेष राशि: Two of cups
आप अपनी वाकपटुता तथा व्यवहार कुशलता द्वारा दूसरों को प्रभावित करने में सक्षम रहेंगे. इन गुणों से आपको अपने आर्थिक और व्यावसायिक मामलों में भी सफलता मिलेगी. पारिवारिक सुख सुविधाओं संबंधी ऑनलाइन शॉपिंग में भी समय व्यतीत होगा.
उपाय- ॐ आदित्याय नम: का 108 जाप करें
वृषभ राशि: Page of pentacles
संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में चल रहा प्रयास फलीभूत होगा. रिश्तों में मधुरता आएगी. किसी कार्य के संपन्न होने से आत्मविश्वास बढ़ेगा.
उपाय- गुड़ का दान करें
मिथुन राशि: Reverse of Queen of wands
घर के वरिष्ठ सदस्यों के स्वास्थ्य को लेकर उनकी नियमित देखभाल और सेवा की जरूरत है. कभी-कभी खर्चों की अधिकता की वजह से मन कुछ परेशान रहेगा. परंतु परिस्थितियां अनुकूल हो जाएंगी, इसलिए धैर्य बनाकर रखें.
उपाय- सूर्य को तांबे के लोटे से जल दें
कर्क राशि: The hermit
व्यवसाय में किसी प्रभावशाली व्यक्ति की सलाह और मदद आपको कोई नई उपलब्धि हासिल करवा सकती है. सरकारी सेवारत लोगों को भी अपने कार्यों के प्रति उचित मेहनत करने से उच्चाधिकारियों की सराहना मिलेगी.
उपाय- ताम्बे का पात्र मंदिर मे दान करें
सिंह राशि: Ace of wands
अविवाहित व्यक्तियों के लिए कोई अच्छा रिश्ता आ सकता है. ज्यादा सोच-विचार ना करके बात आगे बढ़ाएं. घर में भी खुशी भरा वातावरण रहेगा. रिस्क प्रवृत्ति के कार्यों से दूर रहें. गिरने से या वाहन से चोट लगने की आशंका है.
उपाय- आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें
कन्या राशि: Queen of cups
व्यवसायिक गतिविधियों में कुछ सुधार आएगा. कर्मचारियों व सहयोगियों के साथ अच्छे संबंध रखना उनकी कार्य क्षमता को और अधिक बढ़ाएगा. नौकरी पेशा लोगों के ऊपर टारगेट को पूरा करने का दबाव बना रहेगा.
उपाय- लाल चंदन से तिलक करें
तुला राशि: The star
घर का वातावरण सुखमय बना रहेगा. किसी बचपन के मित्र से मुलाकात पुरानी खुशनुमा यादें ताजा करेगी. काम की अधिकता की वजह से थकान और तनाव महसूस हो सकते हैं. समय-समय पर उचित आराम और आहार लेते रहें.
उपाय- नारायण कवच का पाठ करें
वृश्चिक राशि: Reverse of death
बुद्धि कौशल से कियागया कार्य संपन्न होगा. रिश्तों में निकटता आएगी. पारिवारिक जीवन सुखमय होगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी.
उपाय- घर में कपूर की धूनी दें
धनु राशि: The sun
अपने नजदीकी लोगों से चल रही गलतफहमियां आज दूर होंगी. संबंधों में पुनः मधुरता आएगी. आर्थिक गतिविधियों में कुछ सुधार आएगा. धार्मिक तथा अध्यात्मिक क्रियाकलापों में भी उचित समय व्यतीत होगा.
उपाय- सीधे हाथ की कलाई पर लाल मौली बांधे
मकर राशि: Two of swords
जमीन जायदाद के लिए विवाद हो सकता है. विरोधी सक्रीय होंगे. समाज में कुछ लोग ऐसे भी है, जो आप की उन्नति नहीं देख सकते. पुराना रोग उभर सकता है. दिया हुवा पैसा वापस आने में अभी समय लगेगा.
उपाय- ओम घृणी सूर्याय नमः का जाप करें
कुंभ राशि: The fool
जल्दबाजी में कोई भी निर्णय लेना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. किसी की बातों में ना आकर अपनी कार्य क्षमता पर ही विश्वास रखें. कहीं भी पैसा उधार देने से पहले उसकी वापसी अवश्य सुनिश्चित कर लें.
मंदिर मेन दीप दान करें
मीन राशि: Nine of pentacles
आज कोई सुखद समाचार मिलने से मन खुश रहेगा तथा सकारात्मकता आएगी. संतान की तरफ से भी कोई चिंता दूर होगी. जिससे अपने व्यक्तिगत कार्यों में उचित रूप से ध्यान दे पाएंगे और उत्तम परिणाम भी हासिल कर लेंगे.
उपाय- घर के उत्तर पूर्व की दिशा मे गाए के घी का दीपक जलाएं