scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 27 June 2025 Tula(Libra): जानिए कैसा रहेगा तुला वालों का दिन, होगा फायदा या नुकसान

Tarot Rashifal 27 June 2025 Tula(Libra): आपके अकेले ही अपने निर्णय पर अडिग रहकर आगे बढ़ना हैं. कार्य क्षेत्र में किसी बड़े व्यक्ति के आने से काफी कुछ बदलाव किए जा सकते हैं.

Advertisement
X
तुला राशिफल
तुला राशिफल

तुला (Libra):-
Cards:- Seven of Pentacles 

अपने किसी निर्णय को पूरा करने में आपको काफी परेशानी आ रही हैं. आपके इस निर्णय में आपको किसी की स्वीकृति नहीं दिख रहीं हैं. आपके अकेले ही अपने निर्णय पर अडिग रहकर आगे बढ़ना हैं. कार्य क्षेत्र में किसी बड़े व्यक्ति के आने से काफी कुछ बदलाव किए जा सकते हैं. कुछ बदलाव किसी को पसंद नहीं आ रहे है. पर कोई भी मुंह खोलने के लिए राज़ी नहीं हैं. अपने कार्यों को सही गति और सही समय से पूरा करने का प्रयास कीजिए. हो सकता हैं कि किसी पर किया गए  विश्वास आगे काफी लाभदायक रहें. हो सकता हैं, कि कई बार सफलता से आपको भय भी उत्पन्न होने लगें. लोगों की अपेक्षाएं आपसे क्या हैं. इस बात पर खरा उतरने की जगह आपके लिए सही क्या हैं. इस बात पर ज्यादा ध्यान दें. कई बार सफलता को प्राप्त करने के लिए बहाव के विपरीत भी बहना पड़ता हैं. इस स्थिति के लिए भी राज़ी रहें. किसी भी स्थिति में अपने धैर्य, संयम और आत्मविश्वास को ना खोएं. सामने आ रही चुनौती कैसी भी हो. मुकाबला डटकर ही करें. 

Advertisement

स्वास्थ्य: किसी के साथ कार्य क्षेत्र में हुई हाथापाई काफी चोट दे सकती है. कोशिश करें कि ऐसी कोई भी स्थिति बनाने ही न दें. 

आर्थिक स्थिति: किसी को उधार दिया पैसा अभी वापस मिलने में थोड़ा समय ले सकता है. व्यर्थ की फिजूलखर्ची न करें. 

रिश्ते: पति पत्नी के मध्य काफी अनबन बनी हुई है. किसी एक को आगे बढ़कर इस अनबन को खत्म करने का प्रयास पड़ेगा. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement