सिंह (Leo):-
Cards:- Two of cups
किसी बड़े व्यक्ति से मुलाकात आपके लिए कुछ नए अवसर खोल सकती हैं. सामने वाला काफी महत्वाकांक्षी और प्रभावशाली व्यक्तित्व का है. जल्द ही उसके सहयोग से आप किसी नए व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं. हो सकता हैं, कि इस व्यवसाय को छोटे स्तर पर शुरू करें. पर आपको विश्वास हैं. कि जल्द ही आप इसको काफी आगे तक ले जाएंगे. मित्र की शादी में किसी व्यक्ति से हुई मुलाकात आपको उसके काफी करीबी ला सकती हैं. सामने वाले को आपकी भावनाओं से अवगत करा सकते हैं. हो सकता हैं, कि सामने वाला भी आपको लेकर समान भावनाएं रखता हो. प्रिय के साथ विवाह के लिए अपने परिजनों को मानने के प्रयास कर सकते हैं. अभी आपके प्रिय के परिजन इस रिश्ते को इनकार कर रहे हैं. आपको अपनी कोशिश पर विश्वास हैं. कि आज नहीं तो कल सब कुछ सही हो जाएगा. नई नौकरी की प्राप्ति जल्द ही होती नज़र आ रही हैं. नौकरी में लंबे समय से पदोन्नति न होने के कारण असंतुष्टि बनी हुई थी. जल्द ही पदोन्नति की सूचना आपको खुशी दे सकती हैं.
स्वास्थ्य: किसी बड़े बुजुर्ग की तबीयत को लेकर चिंतित हो सकते हैं. चिकित्सक सामने वाले को जगह बदलने की
सलाह दे सकते हैं.
आर्थिक स्थिति:आपके दादाजी से आपको कुछ धनराशि उपहार में मिल सकती हैं. धन का निवेश सोच समझकर करें.
रिश्ते:छोटे भाई के साथ उसके किसी मित्र की शादी में जा सकते हैं. वहां किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती हैं.