scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 20 June 2025 Makar(Capricorn): मकर राशि वालों को हो सकता है बड़ा नुकसान, लेनदेन में सावधा रहें

Tarot Rashifal 20 June 2025 Makar(Capricorn): अपनी वाणी और गुस्से पर नियंत्रण रखें. किसी बड़े बुजुर्ग से अगर कोई विवाद हो रहा हैं. तो सामने बढ़कर माफ़ी मांग लें. और कोशिश करें,कि रिश्ते में मधुरता बनी रहें.

Advertisement
X
मकर राशि
मकर राशि

मकर (Capricorn):-
Cards:- The Hermit

कुछ अपरिचित लोगों और मित्रों के साथ मिलकर समाज सेवा के कार्य कर सकते हैं. गरीब बच्चों और बुजुर्ग लोगों के लिए रहने और खाने पीने की चीजों का इंतजाम करने की योजना पूरी हो चुकी है. मन में चल रही व्याकुलता और अशांति को दूर करने के लिए इन कार्यों में सहयोग कर सकते हैं. कार्य क्षेत्र में किसी बड़े अधिकारी से मतभेद के चलते कुछ सहयोगी आपसे दूरी बना सकते हैं. आपके ऊपर कुछ आरोप लग सकते हैं. जिससे परेशानी महसूस करेंगे. किसी उच्च अधिकारी से बात करके समझौते का प्रयास कर सकते हैं. जिससे सभी स्थितियां बेहतर हो सकेंगी. जीवनसाथी के परिजनों की बढ़ती दखलंदाजी आप दोनों के रिश्ते को बिगड़ती जा रही हैं. ना चाहते हुए भी दोनों अपने अपने अहम में अटके हुए हैं. कोई भी आगे बढ़कर समझौता नहीं करना चाह रहा. संतान की उच्च शिक्षा को लेकर चिंतित हो सकते है. अपनी वाणी और गुस्से पर नियंत्रण रखें. किसी बड़े बुजुर्ग से अगर कोई विवाद हो रहा हैं. तो सामने बढ़कर माफ़ी मांग लें. और कोशिश करें,कि रिश्ते में मधुरता बनी रहें. 

Advertisement

स्वास्थ्य:किसी जहरीले कीड़े के काटने से बना घाव काफी दर्द दे रहा हैं. घरेलू उपाय की जगह किसी अच्छे चिकित्सक को दिखाना बेहतर होगा. 

आर्थिक स्थिति: किसी और के विश्वास पर किसी को उधार न दें. पैसा लेते और वापस देते समय लोगों की सोच काफी बदल जाती हैं. 

रिश्ते:सहपाठी के साथ विवाह की इच्छा परिजनों के सामने रख सकते हैं. अब प्रतीक्षा दोनों परिवारों के जवाब की हैं. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement