कुंभ(Aquarius):-
Cards:-The Moon
परिजनों की असहमति के बावजूद किसी नए व्यवसाय में साझेदारी करना आपके लिए परेशानी में डाल सकता हैं. कार्य क्षेत्र में कार्य की सफलता के बाद प्राप्त मुनाफे की राशि को सामने वाले ने देने से इनकार कर दिया है. अब इस स्थिति में कोई भी आपका साथ नहीं दे रहा है. वैवाहिक जीवन में भी सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. अचानक से किसी के आने से बनी गलतफहमियों के चलते जीवनसाथी काफी अप्रसन्न है. इस स्थिति के कारण मन काफी विचलित हो रहा है. इस रिश्ते के टूटने का डर आपको भयभीत कर सकता हैं. कार्य क्षेत्र में किसी नए व्यक्ति के आगमन से माहौल में काफी परिवर्तन आता दिखाई देगा. माहौल पहले से अधिक ऊर्जावान और सक्रिय होने लगा है. किसी मित्र के व्यवसाय में थोड़ी सी जमा पूंजी लगाई थी. वो अब आगे चलकर अच्छा लाभ दिला सकती हैं. . अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों क्षेत्रों के रिश्तों को अलग-अलग रखें. यदि कार्य क्षेत्र में किसी व्यक्ति के साथ अपना भावनात्मक जुड़ाव महसूस करें रहे है. समय अनुकूल है. सामने वाले को अपनी मन की बात से अवगत करा दे. अन्यथा बाद में परेशानी हो सकती है. जीवन में नया बदलाव महसूस करेंगे. निःसंतान दंपतियों की संतान प्राप्ति की चाहत पूरी हो सकती है. प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. मनचाही नौकरी की प्राप्ति हो सकती है.
स्वास्थ्य :अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे. उम्र के बढ़ने के साथ अपनी दिनचर्या और खान-पान का विशेष ध्यान रखेंगे.
आर्थिक स्थिति: नौकरी में पदोन्नति के साथ वेतन वृद्धि हो सकती है. रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है. धन का निवेश सोच समझकर कर सकते हैं.
रिश्ते : किसी रिश्ते में लंबे समय से चले आ रहे तनाव को खत्म करने का प्रयास किया जा सकता है. संतान के प्रति लगाव बढ़ सकता है.