1. मेष (Aries):-
Cards:- Ten of Wands,Page of Swords
आप खुद पर विश्वास नही कर पा रहे. जिसके कारण आपके कार्य बिगड़ रहे है. अपने आत्म विश्वास को बढ़ाइए,और अत्याधिक मेहनत की जगह बुद्धि का प्रयोग करे. आपको सफलता बुद्धि, धैर्य और चतुराई से प्राप्त होगी. इस समय आप पर काफी जिमेदारियां है, और आप तनाव महसूस कर रहे है. अपने को मानसिक और शारीरिक दोनों तरह से मजबूत कीजिए.सब परिस्थिति ठीक होने लगेंगी.
सलाह: ध्यान और योग कीजिए.तनाव दूर होने लगेगा और मन शांत होगा.जिससे आपके विचार सकारात्मक होने लगेंगे.
2. वृषभ (Taurus):-
Cards:- King of Wands,Three of Pentacles
आप अपनी उन्नति से खुश जरूर है, पर संतुष्ट नहीं. आपके किसी भी कार्य क्षेत्र में पूर्ण सफलता के लिए किसी का मार्गदर्शन जरूरी है. अपनी विकासवादी सोच के चलते आप मार्ग में आ रही सभी बाधाओं का सामना करके उन पर विजय प्राप्त करेंगे. प्रतिकूल समय को अपने अनुकूल करने की क्षमता है. खुद पर विश्वास रखे.
सलाह: कभी कभी सामने वाले की सलाह हमारे लिए काफी फायदेमंद साबित होती है. पर आखिरी निर्णय आपका ही होना चाहिए.
3. मिथुन (Gemini):-
Cards:- King of Pentacles,Three of Swords
आपको अपने जीवन को अनुशासित करना जरूरी है. जीवन में अनुशासन आपको जीवन के हर क्षेत्र में सफलता दिलाता है. अभी समय आपके प्रतिकूल है, सफलता आपके मनोनुकूल नहीं होगी. अभी खुद को आने वाले समय के लिए तैयार कीजिए. सफलता आपको जरूर मिलेगी.
सलाह: जब वक्त हमारे अनुकूल नहीं होता है. तब हमें खुद को आने वाले वक्त के लिए तैयार होना चाहिए.
4. कर्क (Cancer):-
Cards:- Seven of Swords,Three of Wands
आप कठिन प्रयास तो कर रहे है. पर अभी आपको पूर्ण सफलता नही मिली है. धैर्य, सहनशीलता और विश्वास के साथ पुनः प्रयास कीजिए आपके व्यवसाय या कार्य क्षेत्र में उन्नति निश्चित होगी. अपने आत्मविश्वास को और अधिक मजबूत बनाए.
सलाह: यदि आप अनैतिक साधनों का उपयोग करके सफल होना चाहते है. तो यह समझिएगा कि बेईमानी का सुख अल्प समय के लिए होता है.
5. सिंह (Leo):-
Cards:- The Hanged man,Two of Cups
आप चारों तरफ से कठिन परिस्थितियों में खुद को जकड़ा हुआ महसूस कर रहे हैं. समझ नही पा रहे कि समाधान कैसे मिलेगा. जल्द ही आपके जीवन मैं किसी प्रेम संबंध की शुरुआत हो सकती है. आने वाले व्यक्ति के साथ आपका भाग्योदय भी होगा. सब कुछ बेहतर होता जायेगा. थोड़ा धैर्य और संयम रखिए.
सलाह: थोड़ा आत्मचिंतन कीजिए. शायद आप ही कुछ ऐसी गलती कर रहे हो, जिसके कारण आपको सफलता नही मिल पा रही.
6.कन्या (Virgo):-
Cards:- King of Cups,Seven of Cups
परिस्थितियां कितनी भी प्रतिकूल हो आपके लिए, पर आपका हौसला मजबूत रहेगा. एक साथ आए अनेक अवसर आपको दिग्भ्रमित कर सकते है. धैर्य और आत्मविश्वास के साथ सही मार्ग/अवसर का चयन कर आप अपनी व्यावसायिक उन्नति कर सकते है.
सलाह: कभी कभी हमारा मन सही निर्णय लेने में सक्षम नहीं हो पाता. उस समय हमें थोड़ा ठहरकर सोच विचार करके सही निर्णय लेना चाहिए. जो हमारे लिए लाभदायक हो.
7. तुला (Libra):-
Cards:- Temperance,Four of Pentacles
अभी समय आपके धैर्य और संयम रखने का है. परिणाम आपके अनुकूल हो, इसमें थोड़ा सा संदेह हो सकता है. आपकी बुद्धि और प्रबंधन क्षमता आपको आर्थिक लाभ देने वाली सभी योजनाओं में सफल बनाएंगी. बस थोड़ा धैर्य रखिए.समय सब ठीक करेगा.
सलाह: कई बार हम जल्दबाजी में कुछ निर्णय ले लेते है. जो उस वक्त तो ठीक लगते है, पर उनके दूरगामी परिणाम जायदा अच्छे नही होते. सोच समझकर ही आगे बढ़ना चाहिए.
8. वृश्चिक (Scorpio):-
Cards:- The Chariot,Three of wands
इस समय आपका मन अस्थिर हो रहा है. किसी भी निर्णय को लेने में भी द्वंद की स्थिति बन रही है. ध्यान केंद्रित कीजिए. कार्य क्षेत्र और परिवार दोनों में संतुलन बनाए.अपने लक्ष्य को निर्धारित करे और उसी दिशा में अपने कदम मजबूती से बढ़ाए. सफलता आपको अवश्य प्राप्त होगी.
सलाह: जब मन भ्रमित हो, तब योग तथा ध्यान करना चाहिए. जिससे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है साथ ही तनाव दूर होता है.
9. धनु (Sagittarius):-
Cards:- Ace of Pentacles,Ace of Wands
समय आपके लिए लाभदायक है. नए कार्यों की शुरुआत हो सकती है. आपकी आर्थिक स्थिति भी काफी बेहतर हो जाएगी. नए दृष्टिकोण के साथ बेहतर शुरुआत करें. समय नए अवसरों के आगमन और व्यावसायिक उन्नति का है. उत्साह और उल्लास दोनों का जीवन में आगमन होने जा रहा है.
सलाह: हमेशा सकारात्मक विचार रखिए. सही ही नए दृष्टिकोण से योजनाओं की रूपरेखा बनाइए.
10. मकर (Capricorn):-
Cards:- Knight of Cups,The Magician
कई बार हमारा अति आत्मविश्वास/अंधविश्वास हमें हानि पहुंचा देता है. सावधानी और सतर्कता के साथ निर्णय लेना ही बेहतर परिणाम दे सकता है. कोई नई योजना आपके व्यवसाय/नौकरी में आपको काफी उन्नति दे सकती है. आत्मचिंतन करे और सही निर्णय ले.
सलाह: किसी भी चीज की अति बुरी होती है. हमेशा हानि ही मिलती है.
11. कुंभ (Aquarius):-
Cards:- Two of Pentacles,Seven of Cups
आपने हमेशा मुश्किल समय में खुद को मजबूत बनाए रखा है. आपकी यही विशेषता आपको लोगों से अलग पहचान बनती है. संघर्षपूर्ण समय गुजर चुका है. अब समय परीक्षा में सफलता प्राप्त करने का है. विजय निश्चित आपको मिलेगी.
सलाह: खुद पर विश्वास, धैर्य ,संयम और ईश्वर पर भरोसा कभी न डिगने दे. यह सब आपके सफल जीवन के मूलमंत्र है.
12. मीन (Pieces):-
Cards:-Six of Cups,Three of Swords
समय अतीत से आगे बढ़ने का है. अतीत में हुए हादसों या धोखे को अपने वर्तमान पर हावी न होने दे. अतीत की अच्छी यादों को सहेजकर रखिए, पर बुरी बातों को भूलना ही बेहतर है. जीवन मैं बुरी बातों से सबक लेकर आगे बढ़ जाना चाहिए.
सलाह: जो बीत गया वो अतीत हो गया, जो है वो वर्तमान है और जो आएगा वो भविष्य है. जीना है तो वर्तमान में जीयो. भविष्य या अतीत में नहीं.