scorecardresearch
 

आज 2 मई 2022 का कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope): प्रेम संबंधों में आज बड़ों की मानें सलाह, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

Kumbh Rashifal 2 May 2022: कुंभ राशि के जातक भावनात्मक प्रदर्शन में धैर्य रखें. छोटी बातों को अनदेखा करें. चर्चा में सहज रहें. अनुशासन पर जोर दें. करियर कारोबार में सफल होंगे. प्रलोभन से बचें. सुख सौख्य में वृद्धि होगी. भवन वाहन के मामले संवार पाएंगे. प्रबंधन प्रशासन बेहतर रहेगा. सहकर्मी सहायक होंगे. मेहमानों का आगमन संभव है. बड़ी सोच रखें. बड़प्पन दिखाएं.

Advertisement
X
जानें कैसा रहेगा कुंभ राशि वालों का आज का दिन
जानें कैसा रहेगा कुंभ राशि वालों का आज का दिन

कुंभ- व्यक्तिगत विषयों पर ध्यान देंगे. परिवार से करीबी बढ़ेगी. घर में मांगलिक कार्य होंगे. भावनात्मक प्रदर्शन में धैर्य रखें. छोटी बातों को अनदेखा करें. चर्चा में सहज रहें. अनुशासन पर जोर दें. करियर कारोबार में सफल होंगे. प्रलोभन से बचें. सुख सौख्य में वृद्धि होगी. भवन वाहन के मामले संवार पाएंगे. प्रबंधन प्रशासन बेहतर रहेगा. सहकर्मी सहायक होंगे. मेहमानों का आगमन संभव है. बड़ी सोच रखें. बड़प्पन दिखाएं.

धन लाभ -
लाभ सामान्य से अच्छा रहेगा. अधिकारीवर्ग का समर्थन पाएंगे. स्वार्थ संकीर्णता का त्याग करें. कामकाजी प्रयास बेहतर रखें. संसाधन बढें़गे. करियर व्यापार में सहजता रहेगी. सफलता प्रतिशत संवरेगा. करीबियों का सहयोग रहेगा. सक्रियता से काम लेंगे.

प्रेम मैत्री-
मन की सुनेंगे. निजी मामलों में प्रभावशाली रहेंगे. विनम्रता रखें. बड़ों की सलाह मानें. संवेदनशील रहेंगे. प्रियजनों से करीबी बढ़ेगी. भरोसा बनाए रखेंगे. त्याग सहयोग बढ़ाएं.

स्वास्थ्य मनोबल-
जिद करने से बचें. भावावेश पर नियंत्रण रखें. जिम्मेदारीपूर्ण व्यवहार बढ़ाएं. उत्साहित रहेंगे. खानपान संवरेगा.

शुभ अंक : 2 और 4

शुभ रंग : क्रीम

आज का उपाय : शिव परिवार की पूजा वंदना करें. ओम् नमः शिवाय एवं ओम् सों सोमाय नमः का जाप करें. भक्तिभाव रखें. सरल बनें.
-

 
ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement