प्रयागराज में हो रहा महाकुंभ दिव्यता का महासंगम है और अब इस सबसे बड़े उत्सव में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भी श्रद्धालु पहुंचे हैं. भारत में कदम रखते ही इन श्रद्धालुओं को अपनापन और आध्यात्मिक ऊर्जा महसूस आस्था के समागम ने इन्हें अभिभूत कर दिया.कोई हर-हर महादेव का जयघोष कर रहा था, कोई हर-हर गंगे की भक्ति में लीन दिखा.