Vastu Tips: घर की उत्तर दिशा में वास्तु की इन बातों का रखें ध्यान, मिलेगी तरक्की और खुशहाली
वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के मुताबिक घर के उत्तरी भाग को खुला रखने से घर में खुशहाली एवं समृद्धि आती है. घर-परिवार में कलह-क्लेश ज्यादा हो रहा हो तो घर की उत्तर दिशा में तुलसी (Tulsi) का पौधा लगाएं. आइए जानते हैं उत्तर दिशा से जुड़ी वास्तु की खास बातें...
घर की दिशाओं का व्यक्ति के जीवन पर खास प्रभाव पड़ता है. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार घर की उत्तर दिशा दोष मुक्त होने पर धन वैभव की वृद्धि होती है. दरअसल, उत्तर दिशा के प्रतिनिधि देव धन के स्वामी यानी कुबेर (Kuber) हैं. उत्तर दिशा ध्रुव तारे की दिशा भी मानी जाती है. आकाश में उत्तर दिशा में स्थित ध्रुव तारा स्थायित्व व सुरक्षा का प्रतीक है. इस दिशा को समस्त आर्थिक कार्यों के लिए उत्तम माना जाता है. वास्तु के अनुसार घर की उत्तर दिशा खुली रखने पर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
घर का प्रवेश द्वार और बेडरूम उत्तर दिशा में बनाने का सुझाव दिया जाता है. वास्तु के मुताबिक घर के उत्तरी भाग को खुला रखने से घर में खुशहाली एवं समृद्धि आती है. आइए जानते हैं उत्तर दिशा से जुड़ी वास्तु की खास बातें...
वास्तु के मुताबिक उत्तर दिशा की दीवार में दरार अशुभ मानी जाती है. यदि घर की उत्तर दिशा में कोई भी दीवार टूटी हुई होती है तो पारिवारिक कलह एवं विवाद की स्थिति बन सकती है.
घर-परिवार में कलह-क्लेश ज्यादा हो रहा हो तो घर की उत्तर दिशा में तुलसी का पौधा लगाएं.
व्यवसाय की उन्नति के लिए उत्तर दिशा मे दर्पण लगाना शुभ माना जाता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की उत्तर दिशा में कोई भी अनावश्यक सामान व गंदगी न रखें.
नौकरी के अवसर और आर्थिक मजबूती के लिए उत्तर दिशा की ओर भगवान कुबेर की मूर्ति रखें.
वास्तु के मुताबिक घर की उत्तर दिशा में पूजा स्थान और गेस्ट रूम बनाना शुभ होता है.
घर में सुख शांति के लिए उत्तर दिशा में किचन बनाने से बचने का प्रयास करना चाहिए.
घर में उत्तर दिशा की दीवारों पर सदैव हल्के नीले रंग का पैंट करवाएं. इससे धन लाभ के प्रचुर अवसर प्राप्त होते हैं.
आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए उत्तर दिशा में मनी प्लांट भी लगा सकते हैं.