1. मेष (Aries):-
Cards:- King of swords
समय आपके अनुकूल है. आपको कुछ कठोर निर्णय लेने पड़ सकते है. ये निर्णय आपके परिवार के किसी व्यक्ति लेकर भी हो सकता है. इस निर्णय से आपके परिवार के लोग आपसे थोड़े नाराज है. आपने अपने व्यवसाय में कुछ नए बदलाव किए हैं. आपके परिजन आपको स्वार्थी मान रहे है. पर वो सब कुछ अपने परिवार के लिए कर रहा है. आपकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आ रहा है. आपका मन अध्यात्म की तरफ अपना झुकाव महसूस कर रहा है.
आपके संपर्क में कोई ऐसा व्यक्ति आ रहा है. जो एक अच्छा सलाहकार साबित होगा आपके कार्य क्षेत्र/व्यवसाय में हो सकता है कि वो थोड़ी कड़वी बात कह दे, जो आपको पसंद न आए. यदि वो आपको सलाह दे रहा है, तो परिस्थितियों के अनुरूप उनको समझने का प्रयास करे. उसकी सलाह आपको आपकी समस्या से बाहर निकलने का मार्ग बता सकती है. आपको आवश्यकता पड़ने पर सभी आपकी सहायता करेंगे. आपकी आपके प्रिय से बातचीत नहीं हो पा रही है. वो आपको बताना चाहते है, कि उन्हें इस वक्त आपके साथ की जरूरत है. आपसे लड़ना नहीं चाहते वो.