scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 22 दिसंबर 2023: वृश्चिक राशि वालों को काफी मेहनत और प्रयास करने पड़ेंगे, टैरो कार्ड से जानें आज का हाल

Tarot horoscope 22 दिसंबर 2023: आपकी मंजिल बस सामने ही है.पर वहां तक पहुंचने के लिए आपको काफी मेहनत और प्रयास करने पड़ेंगे.मंजिल पर पहुंचकर सभी ऐशो आराम आपके पास होंगे.पर अभी सिर्फ संघर्ष है.

Advertisement
X
टैरो कार्ड रीडर से जानें किन राशि वालों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन?
टैरो कार्ड रीडर से जानें किन राशि वालों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन?

वृश्चिक (Scorpio):-
Cards:- Ten of wands

आपका लक्ष्य आपके सामने है.पर उसकी प्राप्ति आपको आपके अथक प्रयासों के बाद ही हो सकती है. आपके परिवार की जिम्मेदारियां आपके ऊपर है.और आपके लिए अब अकेले इस भार को वहन करना मुश्किल हो रहा है.आप जानते है, कि आपकी मंजिल बस सामने ही है.पर वहां तक पहुंचने के लिए आपको काफी मेहनत और प्रयास करने पड़ेंगे.मंजिल पर पहुंचकर सभी ऐशो आराम आपके पास होंगे.पर अभी सिर्फ संघर्ष है.

अब जब मंजिल ज्यादा दूर नहीं है,तो आपको और सावधानी  और धैर्य के साथ आगे बढ़ना होगा.वरना सावधानी हटते ही कोई भी दुर्घटना हो सकती है.जो आपको आपके लक्ष्य से दूर कर दे. आपने किसी नौकरी के लिए साक्षात्कार दिया हो और आप बस परिणाम की चिंता कर रहे है, तो निश्चिन रहिए परिणाम अच्छा ही मिलेगा आपको.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement