scorecardresearch
 

Surya Grahan 2023 Timing In India: शुरू हो गया सूर्य ग्रहण, भारत में दिखेगा या नहीं? जानें टाइमिंग

Surya Grahan 2023: यह सूर्य ग्रहण रात 08.33 बजे शुरू होगा और देर रात 02.25 बजे इसका समापन होगा. यानी इस सूर्य ग्रहण की कुल अवधि करीब 5 घंटे 51 मिनट की रहने वाली है. यह वलयाकार या कंकड़कृति सूर्य ग्रहण लगेगा, जो भारत में दृश्यमान नहीं होगा.

Advertisement
X
Surya Grahan 2023: 5 घंटे बाद लगेगा सूर्य ग्रहण, क्या 'रिंग ऑफ फायर' से भारत पर होगा असर? जानें टाइमिंग
Surya Grahan 2023: 5 घंटे बाद लगेगा सूर्य ग्रहण, क्या 'रिंग ऑफ फायर' से भारत पर होगा असर? जानें टाइमिंग

Surya Grahan 2023: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण अब से कुछ घंटों बाद लगने वाला है. इस सूर्य ग्रहण पर 176 साल बाद शनि अमावस्या, सर्वपितृ अमावस्या और बुधादित्य योग बन रहा है. यह सूर्य ग्रहण कन्या राशि और चित्रा नक्षत्र में लगा हुआ है. यह वलयाकार सूर्यग्रहण है. इसे 'रिंग ऑफ फायर' भी कहा जाता है. आइए जानते हैं कि इस सूर्य ग्रहण का समय क्या रहेगा. और क्या रिंग ऑफ फायर का भारत पर असर होगा या नहीं.

क्या भारत में दिखेगा सूर्य ग्रहण? (Surya Grahan 2023 In India)
साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज रात लगेगा. लेकिन यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. भारत में दृश्यमान न होने की वजह से इसका सूतक काल भी मान्य नहीं है. इसलिए न तो मंदिर के कपाट बंद होंगे और न ही पूजा-पाठ पर कोई रोक-टोक रहेगी

कितने बजे लगेगा सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2023 Timing in india)
भारतीय समयानुसार, यह सूर्य ग्रहण रात 08.33 बजे शुरू होगा और देर रात 02.25 बजे इसका समापन होगा. यानी इस सूर्य ग्रहण की कुल अवधि करीब 5 घंटे 51 मिनट की रहने वाली है.

कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण? (Surya Grahan 2023 when and where watch)
यह वलयाकार या कंकड़कृति सूर्य ग्रहण लगेगा, जो भारत में दृश्यमान नहीं होगा. यह सूर्य ग्रहण ग्रहण उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका, मध्य अमेरिका, उत्तरी अफ्रीका का पश्चिम किनारा अटलांटिक और प्रशांत महासागर में दिखाई देगा.

Advertisement

क्या है रिंग ऑफ फायर? (Ring of Fire)
वलयाकार या कुंडलाकार सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक सीध में होते हैं. और चंद्रमा सूर्य का मध्य भाग ढक लेता है. इस स्थिति में सूर्य एक रिंग की तरह दिखाई देने लगता है. दूसरा, वलयाकार सूर्य ग्रहण तब होता है, जब चंद्रमा पृथ्वी से बहुत दूर स्थित होता है. ऐसे में  है. ग्रहण के दौरान, सूर्य का छोर चंद्रमा के चारों तरफ एक रिंग के रूप में दिखाई देता है, जिसे  'रिंग ऑफ फायर' भी कहते हैं.

क्यों खास है यह सूर्य ग्रहण?
इस ग्रहण में सूर्य, चन्द्रमा और बुध का संयोग बन रहा है. राहु और केतु का अक्ष मेष और तुला राशि में प्रभावशाली हो गया है. मेष और तुला राशि में मंगल, केतु और शनि प्रभावशाली रहेंगे. ग्रहों की यह स्थिति बहुत विशेष मानी जा रही है. ज्योतिषविदों का कहना है कि इससे विश्व की आर्थिक स्थिति प्रभावित हो सकती है और दुनिया में युद्ध जैसे हालात बनेंगे

सूर्य ग्रहण का राशियों पर असर
मेष- मेष राशि वालों को हर तरफ से सफलता मिलेगी.
वृष- वृष राशि वाले अपने व्यापार और चोट-चपेट का ध्यान दें.
मिथुन- मिथुन राशि वालों को अपने स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखना होगा.
कर्क- कर्क राशि के करियर में परिवर्तन और धन लाभ के योग हैं.
सिंह- सिंह राशि वालों को तनाव और स्वास्थ्य की समस्या हो सकती है.
कन्या- कन्या राशि वालों को स्वास्थ्य की समस्या और चोट से बचना चाहिए.
तुला- तुला राशि वालों को अपयश और दुर्घटनाओं से बचना चाहिए.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि वालों के महत्वपूर्ण काम बनेंगे, रुकावटें दूर होंगी.
धनु- धनु राशि वालों को करियर में बड़ा लाभ हो सकता है.
मकर- मकर राशि वालों को इस समय स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए.
कुंभ- कुंभ राशि वालों को पारिवारिक समस्याओं का ध्यान देना चाहिए.
मीन- मीन राशि वालों को वैवाहिक और पारिवारिक जीवन का ध्यान देना चाहिए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement