scorecardresearch
 

Surya Grahan LIVE: घर बैठे मोबाइल-लैपटॉप पर ऐसे देखें लाइव सूर्य ग्रहण...NASA ने शुरू की स्ट्रीमिंग

Solar Eclipse 2023 LIVE: सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल 2023 को सुबह 7 बजकर 4 मिनट पर शुरू हो चुका है जो 12 बजकर 29 मिनट तक रहेगा. सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. सूर्य ग्रहण को लाइव कैसे देखें इस बारे में जानने के लिए आर्टिकल पर क्लिक करें.

Advertisement
X
सूर्य ग्रहण 2023
सूर्य ग्रहण 2023

Surya Grahan 2023: आज यानी 20 अप्रैल 2023 को साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण लग चुका है जो ऑस्ट्रेलिया और अंटार्कटिका में दिख चुका है. भारत में यह सूर्य ग्रहण नजर नहीं आएगा जिस कारण सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. यह साल का पहला सूर्य ग्रहण कंकणाकृति सूर्य ग्रहण है और यह काफी खास है. इसका कारण है कि आज एक दिन में तीन तरह का सूर्य ग्रहण दिखेगा जिसे वैज्ञानिकों ने हाइब्रिड सूर्य ग्रहण का नाम दिया है. इस ग्रहण में आंशिक, पूर्ण और कुंडलाकार सूर्य ग्रहण दिखेगा. ज्योतिषियों के मुताबिक, ग्रहण को अशुभ घटना माना जाता है और इसी कारण इस समय शुभ कार्य करना वर्जित होता है. 

सूर्य ग्रहण 7 बजकर 4 मिनट से शुरू हो चुका है जो दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर खत्म हो जाएगा. यानी कि कुल 5 घंटे 24 मिनट तक ग्रहण रहेगा. लेकिन ज्योतिषियों का कहना है कि सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिख रहा है तो ग्रहण का सूतक यहां मान्य नहीं होगा. इस बेहद सूर्य ग्रहण को आप लाइव और ऑनलाइन भी देख सकते हैं. इसके लिए आपको किसी तरह की सावधानी रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

ऐसे देखें ऑनलाइन सूर्य ग्रहण 

सूर्य ग्रहण देखने के लिए आप NASA के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग भारतीय समयानुसार सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. इसके अलावा Timeanddate.com पर जाकर सूर्य ग्रहण को लाइव देख सकते हैं. ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग वेबसाइट और YouTube चैनल दोनों पर होगी. ये वेबसाइट ग्रहण देखने के लिए सबसे विश्वसनीय ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है.

Advertisement

SCIENCE CENTRE SINGAPORE और Gravity Discovery Centre & Observatory के यूट्यूब चैनल और Facebook पेज पर ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. ये चारों ही वेबसाइट्स ऑनलाइन ग्रहण देखने के लिए सबसे अच्छी मानी जाती हैं.

कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण 

यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा. यह सूर्य ग्रहण कंबोडिया, चीन, अमेरिका, माइक्रोनेशिया, मलेशिया, फिजी, जापान, समोआ, सोलोमन, बरूनी, सिंगापुर, थाईलैंड, अंटार्कटिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, वियतनाम, ताइवान, पापुआ न्यू गिनी, इंडोनेशिया, फिलीपींस, दक्षिण हिंद महासागर और दक्षिण प्रशांत महासागर जैसी जगहों पर ही दिखाई देगा.

क्यों खास है इस बार का सूर्य ग्रहण

इस बार का सूर्य ग्रहण तीन रूपों में दिखाई देगा, जिसको खगोल विज्ञान में हाइब्रिड सूर्य ग्रहण कहा गया है. हाइब्रिड सूर्य ग्रहण आंशिक, पूर्ण और कुंडलाकार सूर्य ग्रहण का मिश्रण होता है. यह सूर्य ग्रहण लगभग 100 साल में एक ही बार देखने को मिलता है. इस सूर्य ग्रहण के समय चंद्रमा की धरती से दूरी न तो ज्यादा होती है और न कम. इस दुर्लभ ग्रहण के दौरान सूर्य कुछ सेकेंड के लिए एक वलय यानी रिंग जैसी आकृति बनाता है, जिसे अग्नि का वलय यानी रिंग ऑफ फायर कहा जाता है. 

 

Advertisement
Advertisement