scorecardresearch
 

Sawan 2025: चित्तौड़गढ़ किले में गौमुख कुंड महादेव मंदिर, जिसका होता है 12 महीने प्राकृतिक जलाभिषेक

Sawan 2025: भारत में भगवान शिव के अनेकों चमत्कारी मंदिर हैं जिनमें से एक है चित्तौड़गढ़ किले में स्थित गौमुख कुंड महादेव मंदिर. इस मंदिर में शिवलिंग पर साल के 12 महीने बिना रुके जलाभिषेक होता रहता है. ये जल एक पत्थर की गाय के मुख (गौमुख) से लगातार गिरता है.

Advertisement
X
गौमुख कुंड महादेव मंदिर
गौमुख कुंड महादेव मंदिर

Sawan 2025: सावन यानी श्रावण के महीने का समापन 9 अगस्त को होगा. माना जाता है कि सावन के महीने में शिव आराधना करने पर भक्तों की सभी तरह की मनोकामनाओं को भगवान शिव जल्द ही पूरा करते हैं. साथ ही, इसी महीने में भक्त भगवान शिव के मंदिरों में भी जाकर भी पूजा-उपासना करते हैं.  भारत में भगवान शिव के अनेकों चमत्कारी मंदिर हैं जिनमें से एक है चित्तौड़गढ़ किले में स्थित गौमुख कुंड महादेव मंदिर. तो चलिए आज हम आपको इस मंदिर से जुड़ी मान्यता से परिचित कराने वाले हैं.

चित्तौड़गढ़ किले के गौमुख कुंड महादेव मंदिर की मान्यता

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ किले की पहचान सिर्फ उसकी ऐतिहासिक गाथाओं से ही नहीं है, बल्कि यहां के धार्मिक और रहस्यमयी स्थल भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. ऐसा ही एक खास स्थल है- गौमुख कुंड महादेव मंदिर. जहां शिवलिंग का जलाभिषेक बिना किसी के द्वारा लगातार 12 महीने होता रहता है. ये मंदिर ना सिर्फ धार्मिक मान्यताओं के लिए मशहूर है, बल्कि इसके पीछे की प्राकृतिक बनावट और लगातार बहता जल इसे और भी रहस्यमयी बना रहा है. 

यहां एक खास बात ये है कि इस मंदिर में शिवलिंग पर साल के 12 महीने बिना रुके जलाभिषेक होता रहता है. ये जल एक पत्थर की गाय के मुख (गौमुख) से लगातार गिरता है. इसलिए इसे 'गौमुख कुंड' कहा जाता है. मान्यता है कि ये जल किसी प्राकृतिक स्रोत से आता है, लेकिन आज तक कोई पूरी तरह नहीं समझ पाया कि ये पानी आता कहां से है.

Advertisement

गौमुख कुंड महादेव मंदिर की पवित्रता

मंदिर किले के अंदर गहराई में बना हुआ है. वहां पहुंचने के लिए थोड़ी सी सीढ़ियां और रास्ता तय करना पड़ता है. लेकिन, जब आप नीचे उतरते हैं तो आपको एक शांत और दिव्य माहौल का एहसास होता है. वहां एक पत्थर से गिरती हुई पानी की धारा सीधे शिवलिंग पर गिरती है और ऐसा लगता है जैसे खुद प्रकृति भगवान शिव की पूजा कर रही हो. गौमुख कुंड का पानी इतना शुद्ध और ठंडा होता है कि लोग इसे पवित्र मानकर अपने साथ ले जाते हैं.

मंदिर के चारों तरफ हरियाली और पत्थरों की दीवारें हैं, जो शांति का अनुभव कराती हैं. यह जगह सिर्फ पूजा-पाठ के लिए नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक अनुभव के लिए भी जानी जाती है. जो लोग यहां एक बार आते हैं, वो इस जगह की शांति और ऊर्जा को कभी नहीं भूलते.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement