Pushya Nakshatra 2022: खरीदारी के लिए धनतेरस का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है. लेकिन इस बार धनतेरस से पहले ही खरीदारी के लिए एक बेहद शुभ मुहूर्त बन रहा है. मंगलवार, 18 अक्टूबर यानी आज एक बेहद खास और दुर्लभ मंगल पुष्य नक्षत्र रहेगा. ये दुर्लभ इसलिए है, क्योंकि आज पांच शुभ योग भी बन रहे हैं. त्योहार के बीच ऐसा दुर्लभ संयोग करीब 200 साल बाद बना है.
ज्योतिषियों के अनुसार, सूर्योदय के साथ ही आज पुष्य नक्षत्र शुरू हो गया है. इस अबूझ मुहूर्त में खरीदारी या किसी नए कार्य की शुरुआत करना बहुत ही उत्तम माना जाता है. इसलिए आज शाम आप जमकर खरीदारी कर सकते हैं. आप प्रॉपर्टी में निवेश के अलावा वाहन, गहने, बर्तन, कपड़े और शुभ चीजों की खरीदारी कर सकते हैं. आप धनतेरस और दिवाली के लिए भी खरीदारी कर सकते हैं.
200 सालों में नहीं बना ऐसा संयोग
ज्योतिषियों का कहना है कि 18 अक्टूबर को पुष्य नक्षत्र होने से वर्धमान योग का निर्माण हुआ है. इसके अलावा आज सिद्ध योग भी बन रहा है. जबकि सूर्योदय की कुंडली में हंस, भद्र और शंख नाम के राजयोग बन रहे हैं. बहुत कम बार ऐसा दुर्लभ संयोग बनता है. ज्योतिषियों का कहना है कि बीते 200 सालों में ऐसा दुर्लभ संयोग नहीं बना है.
क्यों खास है पुष्य नक्षत्र?
सनातन धर्म में पुष्य को सभी नक्षत्रों में सबसे शुभ माना जाता है. शास्त्रों में इसे अमरेज्य भी कहा गया है. यानी एक ऐसा नक्षत्र जो जीवन में स्थिरता और अमरता लेकर आता है. ज्योतिष के जानकारों का कहना है कि इस नक्षत्र में किए गए कार्य स्थायी रहते हैं. इसलिए इसमें ऐसा कार्य करना बहुत शुभ माना जाता है, जो लंबे समय तक फलदायी रहते हैं.
खरीदारी के लिए शुभ सप्ताह
ज्योतिर्विदों का कहना है कि लेन-देन या खरीदारी करने के लिहाज से यह सप्ताह बहुत ही शुभ रहने वाला है. इस सप्ताह पुष्य नक्षत्र से खरीदारी का शुभ मुहूर्त शुरू हो रहा है, जो दिवाली तक निरंतर बना रहेगा.