Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि हिंदू परंपरा का एक बड़ा ही महत्वपूर्ण त्योहार है. महाशिवरात्रि का त्योहार हर साल फाल्गुन मास की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन शिवलिंग का प्रकाट्य हुआ था. ऐसा कहा जाता है कि भगवान शिव का विवाह भी इसी दिन हुआ था. इस दिन महादेव की विधिवत उपासना से व्यक्ति को जीवन में सम्पूर्ण सुख प्राप्त हो सकता है. महाशिवरात्रि के दिन व्रत, उपवास, मंत्र जाप और रात्रि जागरण का विशेष महत्व बताया गया है. इस साल महशिवरात्रि का महापर्व 18 फरवरी यानी आज मनाया जा रहा है.
वैसे तो महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा आप किसी भी समय कर सकते हैं. हर पहर की पूजा का अलग विधान है, जिसका पालन करने से विशेष लाभ होता है. लेकिन जो लोग महादेव से धन-समृद्धि का वरदान प्राप्त करना चाहते हैं, उनके लिए दूसरे पहर की पूजा बहुत खास मानी जाती है. महाशिवरात्रि पर दूसरे पहर में भोलेनाथ की पूजा करने से धन संबंधी तमाम परेशानियां दूर हो सकती हैं.
कैसे करें दूसरे पहर की पूजा
महाशिवरात्रि में दूसरे पहर की पूजा रात में शुरू होती है. यह पूजा रात को लगभग 09.00 बजे से 12.00 बजे के बीच की जाती है. इस पूजा में शिवजी को दही अर्पित करने का विधान है. साथ ही जल धारा से उनका अभिषेक किया जाता है. दूसरे पहर की पूजा में शिव मंत्र का जप करें. इसके बाद महादेव से अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर करने की कामना करें. इस पूजा से व्यक्ति को धन और समृद्धि मिलती है.
ये 4 उपाय भी हैं कारगर
1. संतान प्राप्ति के लिए उपाय- संतान प्राप्ति के लिए शिवलिंग पर घी अर्पित करें. जल की धारा अर्पित करें. संतान प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें.
2. शीघ्र विवाह के लिए उपाय- शीघ्र विवाह के लिए शिवलिंग पर 108 बेलपत्र अर्पित करें. हर बेल पत्र के साथ "नमः शिवाय" कहें. शीघ्र विवाह की प्रार्थना करें.
3. मनचाही नौकरी के लिए- मनचाही नौकरी प्राप्त करने के लिए जलधारा से भगवान शिव का अभिषेक करें. शिव जी के मंदिर में घी के 11 दीपक जलाएं.
4. धन प्राप्ति के लिए उपाय- धन की प्राप्ति के लिए दूध, दही, शहद, शक्कर और घी से भगवान शिव का अभिषेक करें. जल धारा अर्पित करें, फिर धन प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें.