scorecardresearch
 

Chandra Grahan 2022: ग्रहण के सूतक काल में घर से निकल रहे हैं तो क्या करें? ये 5 बातें रखें ध्यान

Chandra Grahan 2022: 8 नवंबर को साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगेगा जो भारत के कई प्रमुख शहरों में दिखाई देने वाला है. भारत में ये चंद्र ग्रहण शाम 05 बजकर 20 मिनट से लेकर शाम 06 बजकर 20 मिनट तक दिखाई देगा. हालांकि इसका सूतक काल सुबह 08 बजकर 21 मिनट पर लग जाएगा. चंद्र ग्रहण में लोगों को बाहर न जाने की सलाह दी जाती है.

Advertisement
X
चंद्र ग्रहण के सूतक काल में बाहर निकलने से पहले जान लें ये 5 बातें
चंद्र ग्रहण के सूतक काल में बाहर निकलने से पहले जान लें ये 5 बातें

Chandra Grahan 2022: साल का अंतिम चंद्र ग्रहण आज शाम को लगने वाला है, जो भारत के कई प्रमुख शहरों में दिखाई देगा. भारत में ये चंद्र ग्रहण आज शाम 05 बजकर 20 मिनट से लेकर शाम 06 बजकर 20 मिनट तक दिखाई देगा. हालांकि इसका सूतक काल आज सुबह 08 बजकर 21 मिनट पर लग जाएगा. चंद्र ग्रहण में लोगों को बाहर न जाने की सलाह दी जाती है. यदि सूतक काल में आपको किसी कारणवश घर से बाहर जाना पड़े तो 5 बातें जरूर ध्यान रखें.

गेरू का प्रयोग- ग्रहण या सूतक काल में गर्भवती महिलाओं को बाहर न जाने की सलाह दी जाती है. यदि किसी कारण से गर्भवती महिलाओं को सूतक काल में घर से बाहर जाना पड़े तो उन्हें अपने पेट पर थोड़ा सा गेरू लगा लेना चाहिए. ऐसा करने से गर्भ में पल रहे शिशु पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.

जल्दबाजी- यदि आप सूतक काल में घर से बाहर निकल रहे हैं तो जल्दबाजी में कोई काम न करें. जल्दबाजी में किए गए काम या सौदे आपको भारी नुकसान देंगे. यदि आपको दफ्तर पहुंचने में देरी हो गई है तब भी धैर्य से काम लें. यदि बाहर किसी शख्स से पैसों का लेन-देन कर रहे हैं तो वहां भी संयम के साथ काम लें.

प्रकृति से छेड़छाड़- सूतक काल की अवधि में प्रकृति से बिल्कुल छेड़छाड़ न करें. इस अवधि में फूल-पत्तियां को न तोड़ें. यदि आपको खाने में डालने के लिए तुलसी का पत्ता चाहिए तो उसे सूर्योदय से लेकर सूतक काल शुरू होने के बीच कभी भी तोड़ सकते हैं. नदी या झरनों से दूर रहें. यहां तक कि खुद को भी यथावथ रहने दें.

Advertisement

तेजधार या नुकीले औजार- घर से बाहर जाने वाले लोग सूतक काल की अवधि में तेजधार या निकीले औजारों का प्रयोग बिल्कुल न करें. इस दौरान सुई, पिन, कैंची या चाकू जैसी चीजों का प्रयोग न करें तो बेहतर होगा. मुख्य रूप से गर्भवती महिलाओं को तो इसका विशेष ख्याल रखना होगा.

हाई इंटेंसिटी वाला काम- सूतक काल और चंद्र ग्रहण की अवधि गुरुत्वाकर्षण को प्रभावित करती है, इसलिए इस दौरान हाई इंटेंसिटी वाला कोई भी कार्य करने से बचना चाहिए. जिम जाने वाले बहुत ज्यादा भारी वजन न उठाएं. परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्र घंटों तक लगातार न पढ़ते रहें. सड़क पर तेज वाहन बिल्कुल न चलाएं.

 

Advertisement
Advertisement