Kamada Ekadashi 2025: 7 अप्रैल यानी आज कामदा एकादशी का व्रत रखा जा रहा है. हिंदू धर्म में कई त्योहार मनाए जाते हैं और इन सभी में विशेष होती है एकादशी. एकादशी के पावन अवसर पर हम भगवान विष्णु की पूजा करते हैं और भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए लोग व्रत रखते हैं और उनकी पूजा करते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को कामदा एकादशी का व्रत रखा जाता है. कामदा एकादशी को 'चैत्र शुल्का एकादशी' के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यह चैत्र नवरात्र के बाद आती है.
कामदा एकादशी शुभ मुहूर्त (Kamada Ekadashi 2025 Shubh Muhurat)
पंचांग के अनुसार, चैत्र मास की एकादशी तिथि 7 अप्रैल यानी कल रात 8 बजे शुरू हो चुकी है और तिथि का समापन 8 अप्रैल यानी कल रात 9 बजकर 12 मिनट पर होगा.
कामदा एकादशी का पारण 9 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 02 मिनट से लेकर 8 बजकर 34 मिनट तक होगा.
कामदा एकादशी पूजन विधि (Kamada Ekadashi Pujan Vidhi)
एकादशी के व्रत से पहले भोजन करने के बाद भगवान विष्णु का स्मरण करना चाहिए और अगले दिन एकादशी के दिन व्रत का संकल्प लेना चाहिए और भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए. इस दिन भगवान विष्णु को पुष्प, फल, दूध, पंचामृत, तिल आदि अर्पित करना चाहिए. भगवान की पूजा करने के बाद पूरे दिन भगवान का नाम जपना चाहिए और रात्रि जागरण भी करना चाहिए. इस व्रत को एकादशी के अगले दिन तोड़ा जाता है.
कामदा एकादशी का व्रत करते समय केवल एक बार भोजन करना चाहिए जिसमें दूध, फल, सब्जियां और सूखे मेवे से बना भोजन शामिल हो. इस दिन केवल सात्विक और शाकाहारी भोजन ही करना चाहिए. साथ ही चावल, मूंग की दाल, गेहूं और जौ का सेवन नहीं करना चाहिए. सूर्यास्त से पहले भोजन कर लेना चाहिए लेकिन एकादशी के अगले दिन ब्राह्मण को दक्षिणा और भोजन देने के बाद ही अन्न खाना चाहिए.
कामदा एकादशी उपाय (Kamada Ekadashi Upay)
1. आपको पैसों की तंगी हो रही है, तो आप कामदा एकादशी पर भगवान विष्णु के बीज मंत्र का जाप करें और मंत्र है- ‘ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नम:’.
2. करियर में समस्याएं आ रही हैं, वे एकादशी पर विष्णु जी को 11 पीले रंग के फूल चढ़ाएं. इस दिन विष्णु चालीसा का पाठ करना भी लाभकारी रहता है.