Rajasthan News: जयपुर शहर में सिटी ट्रांसपोर्ट के तौर पर चलने वाली लो-फ्लोर बस ने एक बाइक सवार दंपती को कुचल दिया. हादसे में बस के पहियों के नीचे आ जाने से महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, उसका पति और 1.5 वर्ष का बच्चा उछलकर दूर जा गिरे. हादसे के बाद लो-फ्लोर बस चालक बाइक को घसीटते हुए ले गया और भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन लोगों ने पकड़ उसकी धुनाई कर दी. इस पूरे हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
हादसा शहर के गोनेर रोड़ पर दोपहर करीब 1 बजे हुआ. जब बाइक सवार पति-पत्नी अपने बच्चे के साथ घर से कहीं जा रहे थे, तभी बाबाजी गेट के पास तेज रफ्तार बेकाबू लो फ्लोर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे के बाद पति और बच्चा दूर जा गिरे लेकिन महिला को सिटी बस चालक स्पीड में बाइक के साथ घसीटते हुए दूर तक ले गया. इस घटना में 28 वर्षीय रिजवाना की मौत हो गई.
महिला का 32 वर्षीय उसका पति निसार आलम और डेढ़ साल का का बेटा आलसफा गंभीर घायल हो गए. हादसे के बाद खोह-नागोरियान थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती करवा महिला के शव को मोर्चरी में रखवाया है. वहीं, हादसे के बाद मौके से भागने का प्रयास करने वाले बस चालक को पुलिस ने हिरासत में लेकर बस को जब्त कर लिया.
बता दें कि जयपुर शहर में बेलगाम होकर दौड़ रही लो-फ्लोर बसों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन निर्दोष लोग काल का ग्रास बन जाते हैं. लो-फ्लोर बसों ने शहर में इतना तांडव मचा रखा है कि ना जाने कब और कौन इसकी चपेट में आ जाए. इसके लिए इन बसों को चलता-फिरता यमराज भी कहा जाता है. इन बसों के स्टेरिंग और ब्रेक फेल होने की शिकायतें कई बार मिल चुकी हैं, लेकिन मेंटेनेंस की जिम्मेदारी संभालने वाला जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड इतने हादसों के बावजूद भी कुंभकरण की नींद में सोता रहता है.