राजस्थान के जयपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई. घटना को लेकर पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच टक्कर हो गई जिसमें दो सगे भाइयों की जान चली गई.
सब इंस्पेक्टर जगदीश चन्द्र ने बताया कि रिंग रोड पर खेतापुरा के पास टक्कर के बाद बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली दुपहिया वाहन पर पलट गई. उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार घासी महावर (35) और उनके छोटे भाई मुकेश (34) की मौके पर ही मौत हो गई.
सब इंस्पेक्टर ने बताया कि ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी दुर्घटना के बाद मौके से भाग गया और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिये गए हैं.
बता दें कि अभी तीन दिनों पहले अजमेर में शुक्रवार को एक कार और ट्रक के बीच टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई थी जबकि तीन अन्य घायल हो गए थे. इस घटना को लेकर थाना प्रभारी श्याम सिंह चरण ने बताया था कि पुष्कर से जयपुर जाते समय नारेली के पास कार का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक से टकरा गई.
उन्होंने बताया कि हादसे में कार सवार संजय गुर्जर (22), मनीष मेघवंशी (20) और प्रकाश गुर्जर (25) की मौत हो गई. थाना प्रभारी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था.