scorecardresearch
 

Kota : एक और छात्र की मौत, हॉस्टल की बालकनी से नीचे गिरा मेडिकल की तैयारी करने वाला स्टूडेंट

कोटा में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्र की मौत हो गई. छात्र अपने हॉस्टल के छठे माले की बालकनी की नीचे आ गिरा. शुक्रवार रात घटी इस घटना के बाद से हॉस्टल में दहशत है. पुलिस के मुताबिक, बालकनी में रखी स्लीपर पहनने के दौरान संतुलन बिगड़ने के कारण छात्र नीचे आ गिरा था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

राजस्थान के कोटा में मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्र की मौत हो गई है. हॉस्टल के छठे माले से गिरने के कारण छात्र की जान गई. घटना के बाद छात्र को इलाज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घटना जवा थाना क्षेत्र के वात्सल्य हॉस्टल में शुक्रवार रात 11.30 बजे हुई थी.

दरसअल, कोचिंग नगरी कोटा में रहकर पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी का रहने वाला छात्र मेडिकल की तैयारी कर रहा था. छात्र यहां वात्सल्य हॉस्टल में रहता था.  शनिवार की रात करीब 11.30 बजे छात्र हॉस्टल के छठे माले से नीचे गिर गया.

छात्र के गिरने से वहां पर हंगामा मच गया. इसके बाद गंभीर घायल छात्र को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई.

समय पर नहीं आई एंबुलेंस, अस्पताल में नहीं मिला इलाज

आरोप  लगाया जा  रहा है कि छात्र को समय पर इलाज नहीं मिला. घटना के बाद एंबुलेंस को कॉल करते रहे, लेकिन वह समय पर नहीं आई. इसके बाद हॉस्टल के अन्य स्टूडेंट्स घायल छात्र को अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां पहुंचने पर समय पर अस्पताल वालों ने इलाज नहीं किया.

Advertisement

अस्पताल वाले कहते रहे है कि उनके पास ऑपरेशन के लिए औजार नहीं है. घायल छात्र को किसी और अस्पताल में ले जाओ. जब तक छात्र को दूसरे अस्पताल ले जाया जाता है तब तक उसकी उसकी मौत हो गई. 

चप्पल पहनने के दौरान गिरा छात्र - पुलिस

वहीं, पूरे मामले पर कोटा डीएसपी अमर सिंह का कहना है कि वात्सल्य हॉस्टल के 6ठें फ्लोर से गिरने से छात्र की मौत हुई है. चार छात्र मोबाइल गेम खेल रहे थे. सभी जब वापस जा रहे थे तो बालकनी में रखी चप्पल पहनने के दौरान संतुलन बिगड़ने से छात्र नीचे आ गिरा.

घायल छात्र को इलाज के अस्पताल ले जाया गया था. मगर, उसकी मौत हो गई. मामला दर्ज किया गया है. डीएसपी ने आगे कहा कि मृतक बच्चे के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है. मामले  की जांच की जा रही है . 

 

Advertisement
Advertisement