राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में मानटाउन थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत आधा दर्जन मामलों में फरार चल रहे पांच हजार के इनामी को पकड़ लिया है. आरोपी उलियाणा निवासी रामखिलाड़ी मीणा कई मामलों में फरार था. पुलिस काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी.
जानकारी के अनुसार, सवाई माधोपुर जिले की मानटाउन थाना पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए धरपकड़ अभियान चला रही थी. इसी के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके खिलाफ आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. यह आरोपी फरार चल रहा था. इसके ऊपर पुलिस ने पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था.
मानटाउन थानाधिकारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपी उलियाणा निवासी रामखिलाड़ी मीणा के खिलाफ कोतवाली और मानटाउन सहित विभिन्न थानों में मारपीट करने, धोखाधड़ी, राजकार्य में बाधा डालने, अवैध खनन करने, चोरी करने और पुलिस टीम पर हमला करने जैसे मामले दर्ज हैं.
काफी समय से आरोपी की तलाश में थी पुलिस टीम
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है. थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस को काफी समय से इस आरोपी की तलाश थी, उस पर इनाम भी रख दिया गया था. अब उसे पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत गिरफ्तार कर लिया है. इस तरह के अपराधियों के खिलाफ पुलिस अभियान चलाकर सख्ती के साथ कार्रवाई कर रही है.