scorecardresearch
 

अलवर में नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े मुनीम से लूटे ढाई लाख, मंडी में दहशत का माहौल

अलवर जिले के खैरथल में नकाबपोश बदमाशों ने हथियार की नोक पर एक मुनीम से 2.5 लाख रुपये लूट लिए. मुनीम बैंक से पैसा निकालकर मंडी लौट रहा था. घटना महंगी रेसिंग बाइक पर सवार दो बदमाशों ने चंद मिनटों में अंजाम दी. व्यापारियों में दहशत फैल गई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
X
बाइक सवार बदमाशों ने मुनीम से बैग छीना
बाइक सवार बदमाशों ने मुनीम से बैग छीना

अलवर जिले के खैरथल कस्बे में सोमवार सुबह नई अनाज मंडी के बाहर हथियारबंद बदमाशों ने एक मुनीम से ढाई लाख रुपये लूट लिए. यह घटना उस समय हुई जब श्याम इंडस्ट्रीज में काम करने वाले मुनीम दाताराम गुर्जर आईसीआईसीआई बैंक से पैसे निकालकर मंडी लौट रहे थे.

स्थानीय लोगों के अनुसार, दो नकाबपोश बदमाश पहले से ही मंडी के बाहर बाइक पर घात लगाए बैठे थे. जैसे ही दाताराम वहां पहुंचे, बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और कट्टा तानकर रुपयों से भरा बैग छीन लिया. पूरी घटना कुछ ही सेकंड में घट गई और बदमाश महंगी रेसिंग बाइक से फरार हो गए. दोनों ने हेलमेट पहन रखा था जिससे पहचान करना मुश्किल हो रहा है.

बदमाशों ने मुनीम से ढाई लाख रुपये लूटे

घटना की सूचना मिलते ही थानाधिकारी राकेश कुमार मीणा मौके पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की गई. पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार चौधरी ने जिलेभर में नाकाबंदी के आदेश जारी किए हैं और फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की

Advertisement

घटना के बाद से मंडी क्षेत्र में भय और तनाव का माहौल बन गया है. मंडी अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता सहित व्यापारियों ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और मंडी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement