राजस्थान के धौलपुर जिले में लगातार बढ़ रहे तापमान के बीच आज यानी शुक्रवार को अचानक तेज आंधी के साथ भारी बारिश देखने को मिली. वहीं, बारिश के साथ-साथ करीब 20 से 25 मिनिट तक ओलावृष्टि भी हुई. इस वजह से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को भारी नुकसान होने की संभावना है. ऐसे में किसानों के लिए नई मुश्किल खड़ी हो गई है.
इस महीने की शुरुआत से ही धौलपुर जिले में लगातार तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही थी. ऐसे में मौसम विभाग ने मौसम को लेकर अपडेट भी जारी किया था. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया था कि आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से बारिश होने के आसार बन रहे हैं.
गेहूं के साथ नगदी फसलों को हुआ नुकसान
इस समय कई जगह गेहूं की कटाई शुरू हो गई है, जबकि कई जगहों पर कटाई होने वाली है. ऐसे में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि ने जिले के मनियां गांव के किसानों की चिंता बढ़ा दी है. इससे खेतो में कटने के लिए खड़ी गेहूं की फसल के साथ नगदी फसल, जिनमें धनिया, टमाटर, बैगन, गाजर, गोभी आदि फसलों को भारी नुकसान हुआ है. इससे कितना बड़ा नुकसान हुआ है ये तो वक्त बताएगा. लेकिन किसानों की परेशानियों में इजाफा जरूर हुआ है.
किसानों को सरकार से मुआवजे की उम्मीद
जिले में हुई बेमौसम बारिश के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है. इस पर इलाके के किसानों ने बताया कि इस बार गेहूं की फसल लगाने में उन्हें कड़ी मेहनत के साथ काफी पैसे खर्च करने पड़े थे. तब जाकर फसल को इस मुकाम तक पहुंचाया था. लेकिन मौसम की मार ने सब पर पानी फेर दिया. इस नुकसान कि भरपाई के लिए किसान अब सरकार की तरफ उम्मीद लगा रहे हैं. वह सरकार से इसका सर्वे कराने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में जब तक किसानों को इस नुकसान का उचित मुआवजा सरकार से नहीं मिलती है. तब तक किसानों को राहत नहीं मिलने वाली है.