scorecardresearch
 

बेदर्द मां ने नवजात बच्ची को बनास नदी में फेंका, गांव में फैली सनसनी

भीलवाड़ा में एक नवजात बच्ची का शव बनास नदी में तैरता मिला. इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू की. ग्रामीणों का कहना है कि नवजात बच्ची के मिले शव की नाल पर (प्लेसेंटा) एक प्लास्टिक का कोड क्लैप भी लगा था.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां एक मां ने अपने दो दिन के नवजात शिशु को बनास नदी में फेंक दिया. नवजात का शव मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

नवजात बच्ची को नदी में फेंकर फरार हुई मां

जहाजपुर अपखंड के हनुमान नगर थाना क्षेत्र के धुवाला गांव के पास बह रही बनास नदी में एक नवजात बच्ची का शव ग्रामीणों को पानी में तैरता मिला. तुरंत ही इसकी सूचना हनुमान नगर थाना पुलिस को दी.

पुलिस भ्रूण को कब्जे में लेकर जांच शुरू की

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और देवली हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि बच्ची पैदा होने के बाद भ्रूण को नदी में फेंक दिया गया.

ग्रामीणों का कहना है कि नवजात बच्ची के मिले शव की नाल पर (प्लेसेंटा) एक प्लास्टिक का कोड क्लैप भी लगा था. प्रसव के बाद कोई इस नवजात को नदी में फेंक कर चला गया.

नवजात की नाल पर कोड क्लैप लगा था

Advertisement

डॉक्टरों का कहना है कि नवजात की नाल पर कोड क्लैप लगा है और  इसका इस्तेमाल प्लेसेंटा काटने पर प्रसव के दौरान रक्त स्त्राव को रोकने के लिए किया जाता है. इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती कि बच्ची का प्रसव किस हॉस्पिटल में हुआ है. 

(रिपोर्ट- प्रमोद तिवारी)

Advertisement
Advertisement