scorecardresearch
 

Dholpur: चारपाई के नीच ट्यूब बांधकर नदी पर करते ग्रामीण और स्कूली बच्चे, 12 सालों से है पुल की मांग, Video

धौलपुर जिले की नुनहेरा पंचायत के छह गांवों की करीब 2000 आबादी आज भी बारिश में जान जोखिम में डालकर नदी पार करती है. पार्वती नदी पर पुल नहीं होने से ग्रामीण ट्यूब खटोले से नदी पार कर तसीमों कस्बे जाते हैं. 12 साल से रपट की मांग की जा रही है लेकिन अब तक समाधान नहीं हुआ है.

Advertisement
X
ट्यूब से नदी पार करते छात्र
ट्यूब से नदी पार करते छात्र

धौलपुर जिले के सैंपऊ उपखंड की ग्राम पंचायत नुनहेरा के छह गांवों की करीब 2000 से ज्यादा आबादी बारिश और खराब मौसम में खतरे के साए में जी रही है. ये गांव पार्वती नदी के किनारे बसे हैं और गढ़ी चटोला के पास बने एनीकट के कारण यहां हर साल भारी जलभराव हो जाता है.

आरी, मढ़ैया, भूरा का पुरा, बघेलों का पुरा, महंत का अड्डा और पंछी का पुरा जैसे गांवों के लोग बारिश में 15 से 20 फीट गहरे पानी से होकर पास के कस्बे तसीमों पहुंचते हैं. सीधा रास्ता 700 मीटर का है लेकिन पुल या रपट नहीं होने के कारण उन्हें 10 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है.

बारिश के पानी से हुआ जलभराव

इस दूरी से बचने के लिए ग्रामीणों ने ट्यूब खटोले बना रखे हैं. हर परिवार ने चारपाई के नीचे ट्यूब बांधकर नदी पार करने की जुगाड़ बना रखी है. इन खटोले को ताले में रखकर सुरक्षित किया जाता है ताकि कोई और उसका इस्तेमाल न कर सके.

बच्चे स्कूल जाने के लिए, मरीज अस्पताल पहुंचने के लिए और लोग रोजमर्रा की जरूरतों के लिए इन्हीं खटोले पर सफर करते हैं. ग्रामीणों ने नदी के दोनों किनारों पर मजबूत लोहे का तार भी बांध रखा है जिससे बैलेंस बनाकर पार किया जा सके.

Advertisement

जान जोखिम में डालकर नदी पार करते लोग

सरपंच रेशम देवी बताती हैं कि यह समस्या करीब 12 साल से बनी हुई है. कई बार मांग उठाने के बाद भी अब तक रपट नहीं बनी. हाल ही में मुख्यमंत्री को भी लिखित में इसकी जानकारी दी गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement