scorecardresearch
 

बेकाबू बोलेरो ने राहगीरों और बाइक सवारों को कुचला... 12 लोग घायल, CCTV में कैद हुआ खौफनाक हादसा

राजस्थान के बारां जिले में एक खौफनाक सड़क हादसा हो गया. यहां एक बेकाबू बोलेरो ने मेलखेड़ी रोड पर राह चलते लोगों और बाइक सवारों को कुचल दिया. हादसे में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए. पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो के आधार पर जांच कर पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश जारी है.

Advertisement
X
बेकाबू बोलेरो ने लोगों को कुचला. (Photo: Screengrab)
बेकाबू बोलेरो ने लोगों को कुचला. (Photo: Screengrab)

राजस्थान के बारां जिले से दिल दहला देने वाली सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां मेलखेडी रोड पर एक बेकाबू बोलेरो ने सड़क पर चल रहे राहगीरों और बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ.

यहां देखें Video

जानकारी के अनुसार, बोलेरो सवार चालक तेज रफ्तार में मेलखेडी रोड की ओर से आ रहा था और अचानक वाहन से नियंत्रण खो बैठा. बोलेरो ने एक के बाद एक कई बाइकों को टक्कर मारी और राह चलते लोगों को भी कुचल दिया. हादसे के तुरंत बाद आरोपी चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया.

यह भी पढ़ें: सड़क पर पैदल जा रही थीं दो महिलाएं, पीछे से आ रही बस ने दोनों को मारी टक्कर, हादसा CCTV में कैद

इस घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है. बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया गया है और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपी की पहचान की जा सके.

इस दुर्घटना का बेहदर खौफनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बोलेरो सवार लोगों को कुचलता हुआ चला गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला. पुलिस ने बताया कि सभी घायलों का इलाज जारी है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement