राजस्थान के जैसलमेर में मौजूद पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में शुक्रवार को ट्रायल के दौरान 3 मिसाइलें मिसफायर हो गईं. बताया जा रहा है कि तकनीकी खामी आने की वजह से जमीन से हवा में फायर करने वाली 3 मिसाइल हवा में रास्ता भटक कर अपने डमी टार्गेट पर न लगकर रेंज से बाहर चली गिर गईं.
तीनों मिसाइलें अलग-अलग गांवों में जोरदार धमाकों के साथ खेतों में जाकर गिर गई. हालांकि, उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. बाद में धमाकों की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे.
इस मामले पर रक्षा प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि सैन्य अभ्यास के दौरान मिसाइल मिसफायर हुईं. मगर, इसमें किसी तरह का कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.
2 मिसाइल रिकवर हुईं, तीसरी की तलाश जारी
बताया जा रहा है कि 2 मिसाइल रिकवरी हो गई हैं, लेकिन तीसरी अभी तक नहीं मिली है. उस मिसाइल को ढूंढ़ने के लिए पुलिस और सेना की टीमें लगी हुई हैं. मौके पर सेना के विशेषज्ञों की टीम भी पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि सेना की पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में सेना द्वारा अपने मारक क्षमता को और मजबूत करने के लिए सामान्य रूप से सरफेस टू एयर मिसाइल के ट्रायल किए जा रहे थे.
तकनीकी खराबी के कारण मिसाइल हुई मिसफायर
इस दौरान करीब 10 से 25 किलोमीटर की रेंज वाली इन मिसाइल के 3 यूजर ट्रायल्स फायरिंग रेंज से किए गए थे. लांचिंग पैड से सेना के विशेषज्ञों की मौजूदगी में इन्हें दागा गया था. मगर, संभवतः तकनीकी खराबी के कारण ये अपना रास्ता भटक गईं.
नाचना पुलिस उपाधीक्षक कैलाश विश्नोई ने घटना की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि पोखरण फायरिंग रेंज से मिस फायर होकर एक मिसाइल अजासर गांव के सिसूपाल सिंह के खेत में मिली. दूसरी मिसाइल विक्रम सिंह के खेत में मिली है. वहां पर यह मिसाइल जोरदार धमाके के साथ गिरी थी. वहां पर बड़े-बड़े गड्ढे भी हो गए हैं.
(रिपोर्ट- विमल भाटिया)