बिहार में बाढ़ हर साल विकराल रूप लेती है, इस बार भी गंगा, कोसी और गंडक जैसी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. भोजपुर, पटना, भागलपुर, वैशाली, लखीसराय, सारण, मुंगेर, खगड़िया, सुपौल और बेगूसराय जैसे 10 जिलों में 17 लाख से ज्यादा आबादी बाढ़ से जूझ रही है.